Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Jul 2021 · 4 min read

[[[गप्पू काका]]]

कथा :
#गप्पू_काका

गप्पू काका के बड़े भाई के तीन बच्चे शहर से गाँव अपने घर स्कूल की गर्मी की छुट्टियों में आए हुए थे !
यहाँ भी मझिले भैया के दो बच्चे थे ! टोला टपड़ी के भी बहुत सारे बच्चे थे ! फिर क्या…? जब शहरी बच्चों को गाँव के बच्चों की संगत मिली तो उनका भी बचपना जाग उठा और दिन भर गंवई बच्चों के साथ खेत-खलिहानों में खेलते-कूदते रहे और फालतू बच्चों की टोलियों के संग घूमते- फिरते रहे !
अब तो सुबह का नाश्ता लेने के बाद बच्चों का केवल यही काम बचा रह गया, और दोपहर का भी भोजन लेने के बाद भी यही काम रह गया !
पर इन दोनों कामों में फर्क सिर्फ इतना था कि नाश्ते के बाद घर के आसपास ही खेलते रहते थे लेकिन भोजन के बाद तो कहीं दूर बाग-बगीचों में निकल जाते थे और जी भर खेल-कूदकर शाम तक घर आते थे !
शहरी बच्चे जो दिन-रात किताबों से चिपके रहते थे यहाँ आते ही जैसे उनका किताबों से नाता टूट गया और वे यह भूल गये कि पढ़ाई का कितना बोझ उनकी पीठ पर लदा हुआ है !
अब घर के सभी बच्चों का दिन भर खेलना और शाम होते ही गप्पू काका से चिपक जाना, फिर देर रात तक उनसे चिपके रहना उनकी जैसे दिनचर्या ही बन गई !

गप्पू काका भी बच्चों में मिलकर बच्चे बन जाते थे ! और कुछ न कुछ बच्चों को कहते सुनाते रहते थे ! यही कारण था कि वे बच्चों के बीच बहुत मशहूर थे !
आज रोज की ही तरह रात्रि भोजन के बाद
घर के सारे बच्चे सोने के लिए छत पर
इकट्ठे हो गए और गप्पू काका की प्रतीक्षा करने लगे कुछ नया सुनने के लिए ! भोजन करके गप्पू काका थोड़ी देर में अपने बिस्तर पर पहुँचे !
सारे बच्चे चिल्लाने लगे – “आ गए, आ गए ! गप्पू काका आ गए !”
अब बच्चे जिद्द करने लगे गप्पू काका से कुछ सुनाने के लिए !
जैसे गप्पू काका तैयार ही थे, उन्होंने सुनाना शुरू किया – “एक बार मैं पास के जंगल के पार वाले गाँव में किसी काम से गया हुआ था ! आते समय सूरज ढूब गया, चारों ओर अँधेरा घिर आया ! चाँद भी नहीं निकला कुछ उजाला देने के लिए ! शायद अंहरिया रात थी ! रास्ता तक नहीं सूझ रहा था ! मैं आँखें पसार-पसार कर नीचे देखते हुए अपने कदम बढ़ाए जा रहा था कि तभी मुझे सामने रास्ते पर एक खूँखार शेर दिखाई दिया ! अब तुम सब पूछोगे कि अँधेरे में मुझको शेर कैसे दिखाई दिया तो सुनो ! मेरे पीछे से कोई टॉर्च की लाईट-सी रौशनी सामने की ओर आ रही थी ! उसी के उजाले में मैंने उस शेर को देखा और देखते ही मैं सिहर गया ! तभी पीछे से आवाज आई —
‘डरो मत ! बढ़ते रहो !’ आवाज सुनकर मैं
चौंका और पीछे की ओर देखा तो जो देखा उसे देखकर मेरे तो रोंगटे ही खड़े हो गए !”

बच्चे तो जैसे डर ही गए काका का किस्सा सुनकर, सबने बोला — ‘फिर क्या हुआ गप्पू काका ?’

गप्पू काका ने आगे कहना शुरू किया — “बच्चो ! टॉर्च दिखाता हुआ जो चीज थी वो भूत था ! अब क्या, आगे शेर पीछे भूत, मैं गया था अब तो लुट ! मेरी अक्ल को कुछ भी नहीं सूझ पा रहा था, तभी ‘भूत’ ने कहा कि ठहरो ! शेर तुम्हें मारकर खा जाएगा ! मैं तुम्हारे शरीर में घुस रहा हूँ ! जब मैं तुम्हारे शरीर में घुस जाऊँगा तो फिर तुम्हारा काम खत्म, तब शेर से बचने का सारा काम मैं करूँगा ! ‘भूत’ ने तब टॉर्च फेंकी और जब तक खूँखार शेर मेरी तरफ झपटता कि ‘भूत’ मेरे अन्दर समा गया !

और फिर क्या…., शेर झपटा फिर मैं पीछे भागा ! भागते-भागते जब मैं थकने लगा तो मैं एक बड़े पेड़ पर चढ़ गया ! वहाँ थोड़ा सुसताया, अभी सुस्सता ही रहा था कि
देखा शेर पेड़ पर चढ़ आया, मैं घबराया, पीछे की ओर घसका, तभी शेर लपका ! मैं तब गिरते-गिरते बचा, लेकिन शेर भी बब्बर शेर था, नहीं माना ! फिर मैं एक डाल पकड़कर नीचे कूद गया, नीचे कूदते ही शेर भी मुझ पर जम्प लगाया !
मैं भागा…..वो पीछे मैं आगे, मैं भागता रहा…..भागता रहा………..भागते-भागते एक छोटा, मगर गहरा एक नाला आया ! मैं आव देखा ना ताव, झट ऊँची छलांग लगा दी ! अब मैं इस पार, शेर उस पार ! मेरी जान में जान आई !

तभी मेरे अंदर का ‘भूत’ बोला —
“मैं अब बाहर आ रहा हूँ !” वह बाहर आया ! पर मैं अभी उससे डरा हुआ था ! मगर उसने कहा, — “मुझसे डरो मत, मैं किसी का नुकसान नहीं करता, मैं जहाँ तक हो सकता, राहियों का भला करता हूँ !”
इतना कहकर उसने अपना एक हाथ हवा में लहराया, मैंने देखा उसके हाथ में एक टॉर्च
थी ! उसने वह टॉर्च मुझे दी और कहा कि इस टॉर्च की मदद से तुम अपने घर तक आराम से पहुँच जाओगे !
…………..अब जाओ ! वह फिर लापता हो गया ! देर रात तक मैं अपने घर पहुँच गया !
गप्पू काका से किस्सा सुनते सुनते कुछ बच्चे अब तक सो चुके थे !

===================
दिनेश एल० “जैहिंद”

3 Likes · 2 Comments · 701 Views

You may also like these posts

बीज की स्तुषी
बीज की स्तुषी
Santosh kumar Miri
बचपन
बचपन
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
देश के वीरों की जब बात चली..
देश के वीरों की जब बात चली..
Harminder Kaur
आदत से मजबूर
आदत से मजबूर
Surinder blackpen
4179.💐 *पूर्णिका* 💐
4179.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
#रंग (व्यंग्य वाण)
#रंग (व्यंग्य वाण)
Rajesh Kumar Kaurav
"शब्दों का सफ़र"
Dr. Kishan tandon kranti
मैं बेटा हूँ
मैं बेटा हूँ
संतोष बरमैया जय
प्रदर्शन
प्रदर्शन
Rambali Mishra
किस्सा
किस्सा
Dr. Mahesh Kumawat
**हो गया हूँ दर-बदर, चाल बदली देख कर**
**हो गया हूँ दर-बदर, चाल बदली देख कर**
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस साल 30  न
अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस साल 30 न
Shashi kala vyas
दिव्य-दोहे
दिव्य-दोहे
Ramswaroop Dinkar
ज़िंदगी तेरी किताब में
ज़िंदगी तेरी किताब में
Dr fauzia Naseem shad
Lines of day
Lines of day
Sampada
संसार में मनुष्य ही एक मात्र,
संसार में मनुष्य ही एक मात्र,
नेताम आर सी
चुप
चुप
Ajay Mishra
रूह का रिश्ता
रूह का रिश्ता
Seema gupta,Alwar
रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
नशा-ए-दौलत तेरा कब तक साथ निभाएगा,
नशा-ए-दौलत तेरा कब तक साथ निभाएगा,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*जातिवाद ने किया देश का, पूरा बंटाधार (गीत)*
*जातिवाद ने किया देश का, पूरा बंटाधार (गीत)*
Ravi Prakash
ना कोई सुनने वाला है ना कोई पढ़ने वाला है किसे है वक्त कुछ कह
ना कोई सुनने वाला है ना कोई पढ़ने वाला है किसे है वक्त कुछ कह
DrLakshman Jha Parimal
तन्हा जिंदगी अब जीया न जाती है
तन्हा जिंदगी अब जीया न जाती है
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
बदनाम
बदनाम
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
बन रहा भव्य मंदिर कौशल में राम लला भी आयेंगे।
बन रहा भव्य मंदिर कौशल में राम लला भी आयेंगे।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
बचपन
बचपन
संजीव शुक्ल 'सचिन'
सृष्टि के कर्ता
सृष्टि के कर्ता
AJAY AMITABH SUMAN
सपनों की उड़ान
सपनों की उड़ान
कार्तिक नितिन शर्मा
फिर से सताओ मुझको पहले की तरह,
फिर से सताओ मुझको पहले की तरह,
Jyoti Roshni
बहुत कीमती है पानी,
बहुत कीमती है पानी,
Anil Mishra Prahari
Loading...