गधे की बारात
एक जंगल में एक गधा रहता उसके परिवार में सबसे बड़ा लड़का ,जो अट्ठारह वर्ष का हो चुका था उसे विवाह करने की सूझी सो उनके परिवार से विवाह तय हो गया और बहुत सारी लड़कियां देखने के बाद एक लड़की पसंद आई ,गधी बहुत सुंदर , थी अब गधा का बारत बड़ी धूमधाम से निकली है बारत में शेर बंदर ,जंगल के सभी जानवर थे सभी बाराती गधे की शादी में दिल खोलकर नाचे सभी जानवर गधे की शादी में खुब खाये दोनों ओर लड़की और लड़को वाले ,अपनी मेहनत की कमाई को एक रात में ही उड़ा दिया ।एसी मुर्खता गधे ही करते हैं , अफ्रीका के जंगलों के गधों की जब शादी होती है वे खर्चे नहीं करते हैं ,बस चर्च में एक दुसरे को पसंद करके माला पहनाकर शुभ विवाह हो जाता है ।पर भारत के जंगलों में ,रस्म है चलन है , धूमधाम से शादी होना ही है इसके
लीए चाहें कितना भी कर्ज लेना क्यो न पड़े ।लेकर पड़ोसी गधे से ज्यादा हमारे गधे की शादी में पैसे की बरबादी होनी चाहिए ।
जो भी हो आज गधे की शादी सम्पन्न हुआ ।और घर पर आई नई दुल्हन , बहुत खुश हैं पर यह खुशी ज्यादा दिन न चला ,क्यो कि
गधा अपनी शादी में खर्च करने के लिए ,शेर खान से लाखों रुपए के कर्ज लिए थे ।और उपर से गधा वेरोजगार था ।शादी आखिर बर्बादी में बदल गई जीवन दुखमय हो गया , जीवन संघर्षों कटने लगा ,तभी उस जंगल में एक सियार बाबा का आगमन हुआ ।गधा परेशान था ,सो सियार बाबा के साथ हो लिया और इधर गधी क्या करती वह अपने मायके में आकर रहने लगी ।
आगे नानी बच्चों आज का यह व्यंग कैसा लगा सभी बच्चे कहने लगें बहुत अच्छा लगा हमारे समाज शादी बहुत व्यर्थ खर्च होता हमें यह शिक्षा मीली है ।
शंकर आँजणा नवापुरा धवेचा
बागोड़ा जालोर-343032
(राजस्थान पुलिस मित्र)
मो.8239360667