गंदे लोग कौन
बहुत गंदे लोग हैं ये
साथ लेकर चलते हैं
कीचड़ से लबालब टोकरी
हाथ में होती है इनके
गंदी कुदाल और झाड़ू
बदन धारण किए रहते हैं
बदबूदार दुर्गन्ध भरे कपड़े
पैरों में पहने हुए
सदियों धुलाई से दूर रहे जूते
मल से भरी नालियों में
कूद जाते हैं बिना संकोच
लोग रहते हैं इनसे दूर
लेकिन ये रहते हैं
अपने काम में मशगूल
कभी गंदगी से भरे नालों को
तो कभी शहर की सीवर को
साफ़ करते हैं बेहिचक
लेकिन जान गंवानी पड़ती है
इन सब कामों की कीमत पर ।
साफ़ रहने वाले लोग करते हैं
गंदगी घर,गली,गांव और शहर में
जिधर देखते हैं जगह खाली
फेंक देते हैं मुंह की जुगाली
रहते हैं ऊंचे मकानों में,
कपड़े भी होते हैं चमकदार