खोया पाया
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिन्दगी की जंग में जीतने के बाद हमने क्या क्या पाया इससे ज्यादा महत्वपूर्णता ये यह है की इस जीत के लिए हमने क्या क्या खोया और जो खोया क्या उसे वापिस पाया जा सकता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी के खेल में जीतता केवल एक व्यक्ति है पर उस जीत के पीछे कई छाले -आंसू -समझौते -कंधे -कही -अनकही- जाहिर- छुपी हुई दुआएं होती हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिन भी लोगों ने इतिहास रचा है उन्होंने अपने बचपन -जवानी -जन्मदिन -विवाह -उत्सव -यहाँ तक की हारी -बीमारी और मृत्यु तक को त्यागा है -अपने और अपनों की नाराजगी झेली है तब जाकर कहीं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जिंदगी जीने का असली मजा जीत कर जीने में ही है वर्ना हारे हुए को तो हर कोई फुटबॉल की तरह किक मार कर आगे बड़ जाता है …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?