खेलगे हम आज होली ये!!!
होली के रंग में, कान्हा के संग में,
आओ रे आओ खेलें आज होली ये।
सखियां भी संग ले,देख सब दंग,
खेलन है मुझे आज होली रे।
पिचकारी लाई मैं, रंगों हि रंग है,
जमुना के रंग , आज बदले होली में।
कान्हा के स्वरूप को, राधा के साथ में,
चलो बिगाड़े आज होली में।
काले पर काली रंग ना जमत है,
लाल पीले तु फेंक जम जम के।
होली के रंग में, कन्हैया के संग में,
खेलें चलो आज होली रे।
होली है!!!!!!!!!!