खुद से सिफारिश कर लेते हैं
खुद से सिफारिश कर लेते हैं
अगवा हुई जिंदगी को, आजादी का भ्रम देते हैं
चौराहे पर खड़े होकर सोचते हैं, किधर जाएं
कुछ भटके हुए लोग, वहीं ठहर जाने का हल देते हैं
कुछ निशां छोड़ कर गए हैं, बुलंदी पर जाने वाले लोग
इन चिन्हों को देखकर, खुद को बल देते हैं