खुदकुशी का कारण
यह गौर तलब बात है की कोई इंसान कभी भी
अपने मुश्किल हालातों से डरकर खुदकुशी नहीं करता। वोह तो अपनी बदकिस्मती से भी हार
नहीं मानता।आखिरी दम तक लड़ता है ।उसकी
हिम्मत तो तब टूटती है और ऐसे में वोह खुदकुशी
जो आमदा हो जाता है जब उसकी अपने उसे
धोखा दें,संकटों की घड़ी में मझधार में छोड़ दें ,
उससे मुंह मोड़ लें और उस पर सितम यह की ,
उसे ही कसूर वार समझे ।फिर तो हताशा में
एक ही रास्ता बचता है …