Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Apr 2023 · 2 min read

#खिलते हैं फूल बसंत बहार

🙏 जब मैंने कहीं यह पढ़ा कि एक फिल्मी गीतकार ने कभी कहा था कि उर्दू शब्दों की सहायता के बिना फिल्मी गीत, विशेषकर प्रेमगीत लिखे ही नहीं जा सकते, तब मैंने गीत लिखा, “खिलते हैं अब भी फूल सुधे. . .”

तभी स्मृतियों में एक तथ्य और झिलमिलाया कि कई फिल्मों में एक ही घटना पर दो-दो गीत भी लिखे गए। एक सुखकर व दूजा उसके विपरीत भावों को उकेरता हुआ। जैसा कि फिल्म नज़राना में लता जी का गाया “महका हुआ गुलशन है हँसता हुआ माली है. . .” और मुकेश जी के रेशमी स्वर में “इक वो भी दीवाली थी इक यह भी दीवाली है. . .”। तब मैंने दूजे गीत की रचना की “खिलते हैं फूल बसंत बहार जिनकी कृपा से. . .”

नीचे दोनों गीत प्रस्तुत हैं। मेरा प्रयास आपको भला लगे तो आशीष देवें।

★ #खिलते हैं फूल बसंत बहार ★

खिलते हैं फूल बसंत बहार
जिनकी कृपा से
उनके अधरों पर नाम मेरा

गौरीशिवा को रामसिया को
मंदिर के दिया को
शत-शत है परनाम मेरा

गौरीशिवा को रामसिया को . . . . .

छेड़े है मेरे बालों को
चूमे है मेरे गालों को
मैं लजवंती न जानूं
प्रीतपवन की चालों को

छूकर के आई है उन्हें
शीतल समीर जो
रही अंग-अंग पहचान मेरा

गौरीशिवा को रामसिया को . . . . .

बिन पैंजनिया छनन-छनन
मेरा न रहा अब मेरा मन
कल रात अकेली छोड़ गया
साथ मेरा मेरा बचपन

उगती सवेर में उड़ने के फेर में
छूटा ही जाए अब
गाम मेरा

गौरीशिवा को रामसिया को . . . . .

तारों बीच सुहाया चाँद
आया घर मेरे दीवारें फांद
क्या बोलूं मैं लाज लगे
क्या संदेसा लाया चाँद

नयन मुंदे मद से मेरे
उनके हिरदे हे प्रभु
अब से हुआ है धाम मेरा

गौरीशिवा को रामसिया को . . . . . !

#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२

🌹 🌹 🌹 🌹 🌹

★ #खिलते हैं अब भी फूल सुधे ★

खिलते हैं अब भी फूल सुधे
सुगंध कहीं धर आते हैं
सावन पतझर एकसाथ
अश्रु झर-झर जाते हैं

खिलते हैं अब भी फूल सुधे . . . . .

सपनों से सपनीली आँखें
सपनों से अब हीन हुईं
बिना तुम्हारे प्राणप्रिये
दीनों से भी दीन हुईं
छवि तुम्हारी लोच रही हैं
बिन जल जैसे मीन हुईं

नयन निशा के आस भरे
रह-रह भर-भर आते हैं

खिलते हैं अब भी फूल सुधे . . . . .

लोचक अंकित धूप खिली-सी
शरद ऋतु मुस्कान प्रिये
हमने देखा जी भर के
लोचन को अभिमान प्रिये
निरास की घिरती छाँव में
आस का अब औसान प्रिये

आस-निरास के झूले में
जाते ऊपर नीचे आते हैं

खिलते हैं अब भी फूल सुधे . . . . .

दृष्टिपथ में तुम ही रहे
तुमसे ही हो गई यूँ दूरी
मधुर मदिर आकल्पन में
यह कैसी विवशता धुंधूरी
मिलन विरह के गीत बहुत
नवसर्जन कविता नहीं पूरी

शब्द शब्दों के संग-साथ
छू लूं तो बहुत भरमाते हैं

खिलते हैं अब भी फूल सुधे . . . . .

बिरहा दावानल दृग दहकते
मोहिनी मूरत झलकाओ
मेरी न सुनो सुन लो भावी की
शिवा रमा ब्रह्माणी लौट आओ
समय बीतता स्वर-संधान का
आओ मेरे संग गाओ

बीते के फिर से दर्सन को
चितवनचीह्ने अकुलाते हैं

खिलते हैं अब भी फूल सुधे . . . . . !

#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२

Language: Hindi
1 Like · 140 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
वो मुझे अपना पहला प्रेम बताती है।
वो मुझे अपना पहला प्रेम बताती है।
पूर्वार्थ
अगर चुनौतियों को  ललकारने और मात देने की क्षमता नहीं है, तो
अगर चुनौतियों को ललकारने और मात देने की क्षमता नहीं है, तो
Sanjay ' शून्य'
तमाम रात वहम में ही जाग के गुज़ार दी
तमाम रात वहम में ही जाग के गुज़ार दी
Meenakshi Masoom
तप रही जमीन और
तप रही जमीन और
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
हाइकु haiku
हाइकु haiku
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
प्यार जताना नहीं आता मुझे
प्यार जताना नहीं आता मुझे
MEENU SHARMA
"एक ख्वाब टुटा था"
Lohit Tamta
अच्छा कार्य करने वाला
अच्छा कार्य करने वाला
नेताम आर सी
ड्राइवर,डाकिया,व्यापारी,नेता और पक्षियों को बहुत दूर तक के स
ड्राइवर,डाकिया,व्यापारी,नेता और पक्षियों को बहुत दूर तक के स
Rj Anand Prajapati
कहती रातें...।
कहती रातें...।
*प्रणय*
शुभ धाम हूॅं।
शुभ धाम हूॅं।
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
सच और झूठ
सच और झूठ
Neeraj Agarwal
मैं लिखता हूँ
मैं लिखता हूँ
DrLakshman Jha Parimal
*पॉंच सदी के बाद देश ने, गौरव का क्षण पाया है (मुक्तक)*
*पॉंच सदी के बाद देश ने, गौरव का क्षण पाया है (मुक्तक)*
Ravi Prakash
तमाम उम्र काट दी है।
तमाम उम्र काट दी है।
Taj Mohammad
जुदाई  की घड़ी लंबी  कटेंगे रात -दिन कैसे
जुदाई की घड़ी लंबी कटेंगे रात -दिन कैसे
Dr Archana Gupta
दिल रंज का शिकार है और किस क़दर है आज
दिल रंज का शिकार है और किस क़दर है आज
Sarfaraz Ahmed Aasee
3141.*पूर्णिका*
3141.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
चेहरे की पहचान ही व्यक्ति के लिये मायने रखती है
चेहरे की पहचान ही व्यक्ति के लिये मायने रखती है
शेखर सिंह
लगाकर मुखौटा चेहरा खुद का छुपाए बैठे हैं
लगाकर मुखौटा चेहरा खुद का छुपाए बैठे हैं
Gouri tiwari
*****खुद का परिचय *****
*****खुद का परिचय *****
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
दिखावटी मदद..!!
दिखावटी मदद..!!
Ravi Betulwala
प्यार हमें
प्यार हमें
SHAMA PARVEEN
राख देह की पांव पसारे
राख देह की पांव पसारे
Suryakant Dwivedi
बिखरे सपनों की ताबूत पर, दो कील तुम्हारे और सही।
बिखरे सपनों की ताबूत पर, दो कील तुम्हारे और सही।
Manisha Manjari
मेरी बातें दिल से न लगाया कर
मेरी बातें दिल से न लगाया कर
Manoj Mahato
रोशनी चुभने लगे
रोशनी चुभने लगे
©️ दामिनी नारायण सिंह
***होली के व्यंजन***
***होली के व्यंजन***
Kavita Chouhan
💐तेरे मेरे सन्देश-2💐
💐तेरे मेरे सन्देश-2💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
"जन्मदिन"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...