खाटू वाले मेरे श्याम भजन अरविंद भारद्वाज
खाटू वाले मेरे श्याम
एक बार जरा हाथ खोल कर, ले लो तुम सब एक ही नाम
हाथ उठाकर जोर से बोलो, खाटू वाले मेरे श्याम ।।
नाम पुकारे बाबा का जो, धन्य भाग्य वह पाता है
झोली भर – भर खुशियाँ मिलती, सुख वैभव मिल जाता है
है हारे का तू ही सहारा, सबके बनाता बिगड़े काम
हाथ उठाकर जोर से बोलो, खाटू वाले मेरे श्याम ।।
दरबार सुनहरा देखो बाबा, मिलकर हमनें सजाया है
पूर्ण कर दो सारे मनोरथ, सबको आज बुलाया है
तेरे दर पर आते ही मेरे, पूरे हो जाते सब धाम
हाथ उठाकर जोर से बोलो, खाटू वाले मेरे श्याम ।।
ज्योत जलाई है बाबा की, सबने आस लगाई है
बाबा के जगराते खातिर, सब ने रात जगाई है
लिखता अरविंद भजन ये तेरा, ले रहे नर-नारी सब नाम
हाथ उठाकर जोर से बोलो, खाटू वाले मेरे श्याम ।।
© अरविंद भारद्वाज