क्रिसमस
त्यौहार क्रिसमस का , जीसस के है नाम
भगवद बेटा कहाये , किवदंती है आम
चर्च चर्च में पर्व यह , मने.बड़े उल्लास
शोर शराबा खूब हो , हर मुख पर हो हास
लगे बडे ही अनूठे , क्रिसमस सजते पेड़
दिखती वंदरवार यूँ , बनी खेत हो मेड़ ,
मनता पूरे विश्व में , क्रिसमस डे के तौर
हिन्दू मत में बड़ा दिन , शीत मचाये शोर
माफ करे हम शत्रू को , ईसा का संदेश
भाई चारा फलेगा , यही प्रभू आदेश
पूर्व सांझ गा रहे है , जीसस के कैरोल
सभी धर्म का सार है , यही प्रेम अनमोल
आज सेण्टा पधारे , देने को उपहार
खाओ सदैव बांट कर, जीवन का है सार