क्या होती है ज़िंदगी
बनते बिगड़ते रिश्तों की
कहानी है ये ज़िंदगी
खुशियों और दुखों की
निशानी है ये ज़िंदगी
किसी के लिए दुखों का पहाड़
किसी के लिए जन्नत है ये ज़िंदगी
जी लो शान से इसे
जबतक है ये ज़िंदगी
कभी आंसू कभी मुस्कान
लगती है ये ज़िंदगी
मिलकर ही झेल सकते हैं जिसे
वो तूफान है ये ज़िंदगी
किसी के लिए दो रोटियां
जुगाड़ने की लड़ाई
तो किसी दूसरे के लिए
अरमान है ये ज़िंदगी
कभी लगता है छुप्पन छुपाई
का खेल है ये ज़िंदगी
देती है जो कुछ भी अंत में
सबकुछ छीन लेती है ये ज़िंदगी
जीवन और मृत्यु के बीच की
कड़ी होती है ये ज़िंदगी
जाने क्यों कभी कभी निष्ठुर
बड़ी होती है ये ज़िंदगी
कहीं धूप तो कहीं छांव
देती है ये ज़िंदगी
किसी को बैसाखी तो किसी को
पांव देती है ये ज़िंदगी
कभी हरी भरी घास का मैदान
लगती है ये ज़िंदगी
और कभी रेगिस्तान सी
वीरान लगती है ये ज़िंदगी
जैसी भी है, दुनिया पर जीवन
की पहचान है ये ज़िंदगी
कुछ और नहीं, खट्टे मीठे
अनुभवों का गुलदस्ता है ये ज़िंदगी
जी लो दिल से इसको तो
बहुत प्यारी है ये ज़िंदगी
जो न समझो तो कुछ नहीं
समझो तो हमारी है ये ज़िंदगी।