क्या कुछ नहीं है मेरे पास
क्या कुछ नहीं है मेरे पास, तुमको मनाने को।
कि मांगू मैं किसी से मदद, तुमको हंसाने को।।
क्या कुछ नहीं है मेरे पास——————।।
सजाकर रखी है वीणा, बताओ इसको गम अपना।
सुर है इसमें सभी के काबिल, दर्द भुलाने को।।
क्या कुछ नहीं है मेरे पास——————-।।
टूटे इस शीशे में देखो तुम, अपना यह चेहरा खुद।
ख्वाब है इसमें महलों में, ख्वाब अपने सजाने को।।
क्या कुछ नहीं है मेरे पास——————–।।
छोड़ दें सभी साथ तुम्हारा, तोड़ दें यह दिल तुम्हारा।
लेकिन अभी मैं जिन्दा हूँ ,साथ तुम्हारा निभाने को।।
क्या कुछ नहीं है मेरे पास——————।।
तुमसे नहीं मांगेंगे कीमत हम,सहारा तुमको देने की।
तेरा ही हक है हम पर, हमराह अपना बनाने को।।
क्या कुछ नहीं है मेरे पास———————।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847