कौन कहता है छोटी चीजों का महत्व नहीं होता है।
कौन कहता है छोटी चीजों का महत्व नहीं होता है।
एक छोटी सी तिल्ली,
पूरे जंगल को जलाने की ताकत रखती है।
एक छोटी सी चींटी ,
हाथी को हिलाने की ताकत रखती है ।
कौन कहता है छोटी चीजों………….।
एक धूल का कण,
आंँख को सुजाने की ताकत रखती है ।
एक छोटी सी किल ,
पैरों के रास्ते रोकने की ताकत रखती है।
कौन कहता है छोटी चीजों………..।
…….✍️ योगेन्द्र चतुर्वेदी