कोहली किंग
नाम:- विराट कोहली(रन मशीन)
खेल:- क्रिकेट
शतक:- 49…✨✨
आदर्श:- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
यदि आप क्रिकेट में थोड़ा भी रुचि रखते है, तो यह भी ज़रूर समझते होंगे कि जब विपक्षी टीम आपको हर बॉल पर आउट करने का पूरा जोर लगा रही हो, तब एक रन बना पाना भी कितना मुश्किल होता है। ऐसे में जब कोई खिलाड़ी शतकों का लगभग अर्धशतक कर चुका है, तो हम यह अनुमान लगा सकते है, कि वो क्रिकेट के पूरे इतिहास में कितना बड़ा खिलाड़ी है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन ने भी यही प्रेडिक्ट किया था कि रोहित और विराट में उनके रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता छिपी है, जो कि सत्य सिद्ध हुई✅
विराट के जीवन से एक विशेष घटना जुड़ी है जब वह लगभग 18 साल के थे तब मध्य रात्रि में उनके पिता का निधन हो गया। ऐसे में भी विराट कोहली ने अपनी पिछली 40 रन की पारी को continoue करने का निर्णय लिया और लगभग 90 रन बनाकर अपनी टीम को हारने से बचाया। इससे यह सिद्ध होता है कि विराट कोहली क्रिकेट के प्रति ,अपने लक्ष्य के प्रति कितना अधिक समर्पित थे..👍
📝विराट कोहली के जीवन से हम बड़ी महत्वपूर्ण शिक्षाएं ग्रहण कर सकते है जैसे :-
✴️ उनके लिये बल्ला कोई साधारण लकडी का टुकड़ा नही, बल्कि वो शस्त्र है, जो उन्हें सबकुछ देता है,
✴️Pressure हैंडल करना सीखें ✅
✴️सही attitude रखें। aggression को अपनी ताकत बनाये,
✴️खुद से बात करना बहुत ज़रूरी है,
✴️अपने शत्रु को पहचाने,विराट कोहली अच्छे bowlers की वीडियो देखकर उनकी स्ट्रेंथ और weakness जानने पर बल देते है,
✴️बडे bowlers को attack करने की तैयारी का एक ज़रूरी पार्ट वे visualization को बताते है✅
✴️ उनका मानना है कि हम सिर्फ Best देने के लिये अपना Effort लगा सकते है,
बाकी रिजल्ट गॉड के हाथों में है,
✴️अच्छे इंसान भी बने,
✴️अपनी डाइट और फिटनेस पर पूरा ध्यान दे, यह आपको बहुत हद तक बेहतर इंसान बना देती है.. 👌
हम सभी को अपने जीवन में GOAT बनने का प्रयास करना चाहिये। अर्थात The Greatest Of All Time✅
क्योंकि हम सभी में कुछ न कुछ खास ज़रूर है और इसके लिए हमें काम करना चाहिये …
Never Forget,
📝जब जब चलता है बल्ला उसका
देश में मनती तब तब दीपावली और होली है
क्रिकेट में Consistancy का दूसरा नाम ही
The किंग “विराट कोहली” है…!🇮🇳
You too can do it…