कोरोना बाल दोहे
1
लोकडाउन में किया हुआ, बच्चों ने हुड़दंग
करते बड़ी शरारतें, मम्मी पापा तंग
2
कोरोना ने कर दिया, सब बच्चों को पास
और छुट्टियों से बढ़ा, है मन में उल्लास
3
बच्चों के भी हाथ में, अब रहता है फोन
हुई पढ़ाई नेट से,अब टोकेगा कौन
4
मम्मी से बनवा रहे, रोज नये पकवान
पिज़्ज़ा आइसक्रीम की , घर में खुली दुकान
5
कैरम की बाजी कहीं, जमे ताश के रंग
बच्चे या बूढ़े सभी, बैठ रहे हैं संग
6
रहो घरों में बन्द सब, है सबसे अनुरोध
बच्चे भी संदेश दे, करा रहे हैं बोध
7
नहीं किसी भी पार्क में, अब बच्चों की फौज
घर के अंदर वो उड़ा, रहे मौज ही मौज
8
बालकनी से झाँक कर,नीचे देखें बाल
देख बड़े हैरान हैं, सन्नाटे का जाल
9
कोरोना से छत हुई, खुला हुआ मैदान
पहले रहती थीं बड़ी, कितनी ये सुनसान
10
बच्चों की फरमाइशें, नहीं रहीं अब आम
करने पड़ते अब उन्हें, घर के भी कुछ काम
28-04-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद