कोरोना दोहावली
कोरोना ने मचा दिया, जग में हाहाकार ।
सारे दिग्गज हो रहे, अब देखो लाचार ।। 1।।
अपने ही संस्कार की, दिला रहा ये याद ।
इसीलिए अब आपसे, यही एक फरियाद ।।2।।
हाथ मिलाना छोड़िए, करो नमस्ते आज ।
साबुन से ही हाथ धो, कीजै कोई काज ।।3।।
मजबूरी में, हो अगर, जाना पड़े बज़ार ।
मास्क लगाकर जाईये, पालन करें कतार।।4।।
सामग्री बाजार की, कीजै घर में शुद्ध ।
वरना हो बेकार में, कोरोना से युद्ध ।।5।।
हाथ शुद्ध राखो सदा, रखो शुद्ध घर द्वार ।
गर असीम हो शुद्धता, हो न कोरोना वार ।।6।।
(शुद्धता का तात्पर्य सेनेटॉयजेशन से है)