कोरोना की काट
एक पैरोडी
विधान —
मुखड़ा — 11 या 12 मात्रिक
मीटर- 12,12,16,12
***********************
भय जो तुझको सताये’ ,
या कोरोना डराये।
तो सुन ले दादा ,
कर ले योगा।
मत घबराये ,मत घबराये।
अरे बेटा सुन।
इस योगा में बड़े बड़े गुन।
सब रोगों की यही दवा है ,
बाबा गुण गाये ,
बाबा गुण गाये।
मत घबराये ,मत घबराये।
सुबह हो या फिर शाम,
कर ले तू प्राणायाम,
इम्यूनिटी तेरी बढ़ेगी,
यही आएगी काम।
सुन सुन सुन ,अरे बेटा सुन।
इस योगा में बड़े बड़े गुन।
कोरोना की यही दवा है।
सब को दियो बताये।
सब ही आजमाये।
कर तू सुदर्शन क्रिया।
बात मान ले भइया।
गुरुजी ने इसको बताया ,
कर उनका करशुक्रिया
जो भी इसको करता।
नही रोग से डरता।
सुन सुन सुन ,इस किरया में बड़े बड़े गुन।
तू भी प्यारे कर ले इसको,
काम बहुत ही आये ,
काम बहुत ही आये।
मत घबराये मत घबराये।
सुन बेटा सुन ,इस योगा में बड़े बड़े गुण।
बाबा गुन गाये ….सब आजमाये।
कलम घिसाई