*कैसे बारिश आती (बाल कविता)*
कैसे बारिश आती (बाल कविता)
—————————————-
किसने कहो बनाए बादल, कैसे बारिश आती
(1)
आसमान नीला क्यों ,बादल क्यों सफेद हैं पाए
क्यों सफेद यह बादल काले, होकर पानी लाए
कभी छॉंव बादल की होती, कभी धूप इतराती
(2)
इतना भारी बादल पानी भर-भर कैसे उड़ता ?
कैसे सीधे-सीधे चलता, आड़ा-तिरछा मुड़ता ?
गिरती बूँदें देख-देखकर, धरती है हर्षाती
किसने कहो बनाए बादल, कैसे बारिश आती
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451