कुल मर्यादा
पूछ लिया कुरुवंशी से
क्यों दुर्योधन अन्यायी
पांडव पुत्रों को लेकर
गलत नीति क्यों अपनाई ।
राज-पाट की बातें छोड़ो
रत्ती भर भूमि नहीं दी थी
विद्वानों के रहते भी
क्यों रही मौन स्वीकृति थी ।
उत्तर मिला सुनो भाई
परिवारिक ही विवाद था
गलत नहीं था दुर्योधन
मन भरा एक मलाल था ।
युधिष्ठिर अरु अर्जुन भीम
देव अंशी अवतार थे
नकुल सहदेव दोनों ही
पांडव पुत्र सुकुमार थे ।
कारण यही गंभीर तब
कैसे राज हकदार थे
नकुल सहदेव दोनों हित
दुर्योधन वफादार थे ।
यही था अनसुलझा प्रशन
दुर्योधन अहंकार का
कह नहिं पाया सभा मध्य
ध्यान रख कुल मर्याद का।
राजेश कौरव सुमित्र