Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Jan 2017 · 6 min read

कुछ सालों में इंसान उडने ही लगेगा… नयी तकनीक

सवाल ये है कि क्या आपने भविष्य को देखा है? हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां संभावनाएं अपार हैं. हमारे अंदर की जिज्ञासा हमें हर नयी चीज़ से परिचित करा रही है. यकीन मानिये आने वाले दिनों में हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे होंगे, जहां हमारे सबसे करीब नई तकनीक होगी. 
दुनिया तेजी से बदल रही है! इंसान की जिंदगी में जितने बदलाव 100 वर्षों में नहीं हुए होंगे, उससे अधिक बदलाव पिछले 20 वर्षों में हो गए और जितने बदलाव पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए उससे अधिक बदलाव आने वाले 7-8 वर्षों में हो जाएंगे| और इसका एक ही कारण है –“Tachnology – तकनीक” 

आज के समय में जितनी तेजी से बदलाव आ रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ| हमारी आज की पोस्ट में हम आप ऐसी ही कुछ नयी तकनीको (New Technologies) के बारे में बताने जा रहे है, जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकती हैं| आइये कुछ इसी तरह के अकल्पनीय टेक्नोलॉजीज के बारे में जानते है –

फिंगर रूलर

जब भी किसी चीज़ का आकार बताना होता है, तो लोग अपनी उंगलियों को फैलाकर बताते हैं. अब इसी बात को सीरियसली लेकर किसी ने ऐसी तकनीक ईजाद की है, जिससे आप उंगलियों से साइज़ बता सकते हैं. इसके लिए आपको उंगलियों में ये खास मशीन लगानी होगी, उसके बाद जितनी उंगली फैलायेंगे, वो लम्बाई अपने आप वहां दर्ज हो जाएगी.

ऑफ-ग्रिड मैसेंजर

goTenna नाम का ये खास डिवाइस समरूप डिवाइस पर मेसेज भेजने की क्षमता रखता है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें खास क्या है? इसमें खास ये है कि आप इसके सहारे उन जगहों से भी किसी को मेसेज भेज पाएंगे, जहां फोन का नेटवर्क या सेल सर्विस उपलब्ध नहीं है.

स्कैन एंड ड्रा पेन

आप किसी चीज़ को देखते हैं और फिर घर जाकर उसका रंग भूल जाते हैं, तो ये आविष्कार वाकई आपके लिए है. ये उन लोगों के लिए बहुत अच्छा उपकरण है, जो पेंटिंग बनाने के शौक़ीन होते हैं. ये किसी भी चीज़ के असली रंग को सोख लेता है और आप घर आकर उसे कागज पर उड़ेल सकते हैं.

डॉग-टू-ह्यूमन ट्रांसलेटर

अगर आप अपने पालतू कुत्ते से बहुत ज़्यादा प्यार करते हैं तो आपको पता होगा कि वो क्यों भौंक रहा है? कभी-कभी आप उसके लगातार भौकने की वजह समझ नहीं पाते. आपने कार्टून्स में देखा होगा कि कुत्ता बोलता नज़र आता है. ऐसा आपको हकीक़त में भी देखने को मिलेगा. एक ऐसा उपकरण डिज़ाइन किया गया है, जो कुत्तों के भौंकने की आवाज को इंसानी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा, फिर दिल खोल कर बात कीजियेगा अपने कुत्ते से.

अंधेरे में चमकने वाला एक पौधा

जहां तक हम सब जानते हैं कि पौधों को बढ़ने के लिए प्रकाश की ज़रूरत होती है. बिना प्रकाश के पौधे अपने भोजन बनाने की प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाते, पर अब एक पौधा बनाया गया है जो अंधेरे में भोजन तो बनाएगा ही साथ ही चमकेगा भी. ये एक तम्बाकू का पौधा है, जो बिना किसी स्त्रोत के खुद ही अपना प्रकाश पैदा करता है और किसी बल्ब की तरह जगमगा उठता है.

पोर्टेबल मिनी-प्रिंटर

एक इज़रायली कंपनी ने ऐसा प्रिंटर बनाया है, जो कहीं भी किसी भी डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट दे सकता है. इसका आकार पॉकेट साइज़ है और इसका नाम Zuta है. बस इसको कंट्रोल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए.

फिंगर रीडर

अगर आपको उंगली रख कर पढ़ने की आदत है तो फिर अब आपको सिर झुकाने की आदत नहीं है. शुरुआत में इसका अविष्कार दृष्टि-बाधित लोगों के लिए हुआ था, पर फिर इसे सामान्य लोगों के लिए भी डिज़ाइन किया गया. आप उंगली से जिस शब्द को छुएंगे, वो शब्द आपके कानों में बजने लगेगा.

3D प्रिंटिंग (3D printing)

3D Printing, वर्तमान समय की सबसे शानदार नई टेक्नोलॉजी में से एक हैं| 3डी प्रिंटर, हमारे डिजिटल डिज़ाइन को ठोस वास्तविक प्रोडक्ट में प्रिंट कर देता है – एकदम शाका लाका बूम बूम की पेन्सिल की तरह!
3D Printer आने वाले समय में दुनिया में अकल्पनीय बदलाव लाएगा क्योंकि इसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग हर क्षेत्र में होगा| अभी तक थ्री डी प्रिंटिंग का उपयोग साईकिल से लेकर हवाई जहाज के पार्ट्स, खिलौने, मेटल की वस्तुएं, खाद्य उत्पाद (Food Products), मानव अंग, मकान और कई तरह की वस्तुएं बनाने में हुआ है|
यह टेक्नोलॉजी निरंतर रूप से विकसित हो रही है और भविष्य में इसका उपयोग लगभग हर तरह की ठोस वस्तुएं बनाने में किया जाएगा|

Driverless car

गूगल और फोर्ड सहित कई कंपनियां Artificial Intelligence के माध्यम से स्वचालित कार (Auto-Driving Cars) को विकसित कर रही है| सेल्फ-ड्राइविंग कार में इनपुट विडियो कैमरा से दिया जाता है और कार के अलग अलग हिस्सो में कंट्रोलिंग के लिए सेंसर(Sensors) लगे हुए होते है|
Self-Driving कारों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी क्योंकि इन कारों में लगे सेंसर और अन्य टेक्नोलॉजी इतनी शानदार है कि दुर्घटनाओं की सम्भावना न के बराबर हो जाती हैं| कई कंपनियों ने सेल्फ ड्राइविंग कार विकसित कर ली है, लेकिन अभी इस टेक्नोलॉजी का व्यावहारिक रूप से उपयोग होने में कुछ वर्ष और लग जायेंगे|

Robotics and Artificial Intelligence

ऐसे रोबोट्स जो अब तक हमने सिर्फ फिल्मों में देखे है, वो अब वास्तविक रूप लेने लगे हैं| वैज्ञानिक निरंतर रूप से Robots में Artificial Intelligence को विकसित करने में लगे हुए हैं | हालाँकि विज्ञान अभी तक इंसानों जैसी समझ वाले रोबोट्स विकसित करने के आस-पास भी नहीं हैं लेकिन कई काम रोबोट्स इंसान से बेहतर और जल्दी करते है|  इनका उपयोग चिकित्सा ऑपरेशन, हानिकारक पदार्थो वाली जगह तथा दोहराने वाले काम में अब भी हो रहा है|
आने वाले समय में रोबोट का उपयोग दिन प्रतिदिन के कार्यों में होने लगेगा जैसे खाना बनाना, गंदे बर्तन साफ़ करना, घर की सफाई करना, भरी वस्तुएं उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना| जिस तरह कुछ वर्षों पहले कंप्यूटर ने हमारे कार्य करने के तरीके को बदल दिया था वैसे ही रोबोट्स भी हमारे कार्य करने के तरीके को बदल देंगे|

सब सोनिक ट्रांसपोर्टेशन हाइपरलूप (Sub-Sonic Transportation Hyperloop)

वैज्ञानिक यातायात के क्षेत्र में एक खास तरह की टेक्नोलॉजी “Sub-Sonic Transportation Hyperloop” विकसित कर रहे हैं| रॉकेट जैसी दिखने वाली ये ट्रैन वैक्यूम सिस्टम से गुजर कर बुलेट ट्रैन से तीन गुना (1224 कीमी ) तेजी से दौड़ेगी| अचानक बिजली से संपर्क टूटने, ख़राब मौसम और भूकंप का इस पर कोई असर नहीं होगा|
2020 तक  पहली Subsonic Train दौड़ाने की आशंका है, जिससे परिवहन क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आएगा|

इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (Internet of Things)

Internet of Things हमारे रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुओ जैसे मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम, व्हीकल्स, इलेक्ट्रॉनिक, सेंसर्स और अन्य Smart Devices को एक नेटवर्क में कनेक्ट करने की तकनीक है जो आपस में डाटा एक्सचेंज कर सकते है| इसका इस्तेमाल हॉस्पिटल्स में मरीज की हेल्थ को चेक करने, घर और अन्य जगह पर मोबाइल के जरिये सिक्योरिटी रखने, गाड़ी को क्रैश से बचाने में होता है|
इस टेक्नोलॉजी की मदद से आने वाले समय में कई काम आसान हो जाएँगे जैसे  केक बनने पर आपका ओवन खुद बंद हो जाएगा, कमरे में आने पे लाइट खुद जल जाएगी|

Brain Controlled Computers

इसका उद्देश्य इंसान के दिमाग के द्वारा कंप्यूटर और अन्य डीवासेज को काम करवाना है। हलाकि अभी सिर्फ कुछ ही काम इस पर हुआ है लेकिन भविष्य में आप दिमाग की तेजी से कंप्यूटर पर काम कर पाएंगे| कुछ कंपनियां ने इंसान के दिमाग को पढ़कर कार्य करने वाली कुछ डिवाइसेज बनायीं हैं|

आर्टिफिशीयल पिंक लाइट फार्म्स (Artificial Pink light farms)
बढ़ती जनसँख्या की वजह से खेती योग्य जमीन कम होने लगी हैं | पिंक लाइट फार्म्स की मदद से घर के अन्दर ओर्गानिक और कीटनाशक मुक्त खेती कर पाना संभव हैं| इस तकनीक में विशेष प्रकार की LED Lights का उपयोग करके आतंरिक वातावरण में खेती की जाती है| इतना ही नहीं, इस तकनीक में पानी भी कम खर्च होता है और खेती वर्ष में कभी भी की जा सकती हैं|
इसका उपयोग तम्बाकू, ड्रग्स और वेक्सीन की खेती में हो चुका है|

वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality)

एक विशेष तरह की कंप्यूटर जनित इलेक्ट्रानिक डिवाइस जिसमे स्क्रीन और सेंसर्स फिट हैं| उसे आँखों पर पहन कर हम 3-D Images और Environment के द्वारा हमें बिल्कुल रियल गेम जैसा आनंद ले सकते हैं| इतना रियल हैं, भविष्य में शायद रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी में फर्क करना भी मुश्किल हो जाए | गेम्स के अलावा भविष्य में इसका उपयोग हेरिटेज, शिक्षा, मनोरंजन , बिज़नेस आदि कई क्षेत्रों में हो सकेगा|

 
स्पेस ट्रिप (Human Spaceflight)

अभी तक विश्व भर में करीब 550 लोग ही अंतरिक्ष की यात्रा कर पाए हैं| लेकिनVirgin Galactic कंपनी आम लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाने के मिशन पर कार्य कर रही हैं और इसके लिए विशेष प्रकार का स्पेस ट्रिप डिजाईन किया जा रहा हैं| अगले 4-5 वर्षों में पहली कमर्शियल स्पेस फ्लाइट भेजी जाएगी|

इसके साथ साथ अभी हाल ही में अमेरिकीअंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी अंतरिक्ष में जाने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मंगवाए थे| विशेष प्रकार प्रशिक्षण के बाद कुछ चुने हुए व्यक्तियों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाई जाएगी|

कुछ कंपनियों ने 2030 तक अंतरिक्ष में होटल और मानव बस्तियां बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं |

:- जयति जैन, रानीपुर झांसी

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 352 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
वर्तमान से ज्यादा
वर्तमान से ज्यादा
पूर्वार्थ
क्यों बदल जाते हैं लोग
क्यों बदल जाते हैं लोग
VINOD CHAUHAN
जीवन की विफलता
जीवन की विफलता
Dr fauzia Naseem shad
कड़वा सच
कड़वा सच
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
चैन अमन
चैन अमन
भगवती पारीक 'मनु'
मेरे बस्ती के दीवारों पर
मेरे बस्ती के दीवारों पर
'अशांत' शेखर
हिंदी साहित्य की नई : सजल
हिंदी साहित्य की नई : सजल
Sushila joshi
दोस्तों !
दोस्तों !
Raju Gajbhiye
*कभी जिंदगी अच्छी लगती, कभी मरण वरदान है (गीत)*
*कभी जिंदगी अच्छी लगती, कभी मरण वरदान है (गीत)*
Ravi Prakash
काजल में उसकी काली रातें छुपी हैं,
काजल में उसकी काली रातें छुपी हैं,
Kanchan Alok Malu
*Love filters down the soul*
*Love filters down the soul*
Poonam Matia
वीणा-पाणि वंदना
वीणा-पाणि वंदना
राधेश्याम "रागी"
क्यूट हो सुंदर हो प्यारी सी लगती
क्यूट हो सुंदर हो प्यारी सी लगती
Jitendra Chhonkar
उस दर पर कोई नई सी दस्तक हो मेरी,
उस दर पर कोई नई सी दस्तक हो मेरी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
आटा
आटा
संजय कुमार संजू
Memories
Memories
Sampada
"दिमागी गुलामी"
Dr. Kishan tandon kranti
इसकी वजह हो तुम, खता मेरी नहीं
इसकी वजह हो तुम, खता मेरी नहीं
gurudeenverma198
मत रो मां
मत रो मां
Shekhar Chandra Mitra
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
बहके जो कोई तो संभाल लेना
बहके जो कोई तो संभाल लेना
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मुग़ल काल में सनातन संस्कृति,मिटाने का प्रयास हुआ
मुग़ल काल में सनातन संस्कृति,मिटाने का प्रयास हुआ
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
हम कितने आजाद
हम कितने आजाद
लक्ष्मी सिंह
बस में भीड़ भरे या भेड़। ड्राइवर को क्या फ़र्क़ पड़ता है। उसकी अप
बस में भीड़ भरे या भेड़। ड्राइवर को क्या फ़र्क़ पड़ता है। उसकी अप
*प्रणय*
कुछ लिखूँ ....!!!
कुछ लिखूँ ....!!!
Kanchan Khanna
3756.💐 *पूर्णिका* 💐
3756.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
वहम और अहम में रहना दोनो ही किसी व्यक्ति के लिए घातक होता है
वहम और अहम में रहना दोनो ही किसी व्यक्ति के लिए घातक होता है
Rj Anand Prajapati
कहने को खामोश थी,
कहने को खामोश थी,
sushil sarna
Tum ibadat ka mauka to do,
Tum ibadat ka mauka to do,
Sakshi Tripathi
तकलीफ इस बात की नहीं है की हम मर जायेंगे तकलीफ इस बात है की
तकलीफ इस बात की नहीं है की हम मर जायेंगे तकलीफ इस बात है की
Ranjeet kumar patre
Loading...