कुछ जवाब शांति से दो
कुछ जवाब शांति से दो
कुछ जवाब शांति से दो, ताकि उसका शोर जिंदगी भर, सवाल पूछने वाले के जेहन में, गूंजता रहे।
उसके सवालों में, उसके मन की उलझनें, उसकी जिज्ञासा, उसकी तलाश, उसकी चाहत, उसकी उम्मीदें, उसकी आशाएं, सब कुछ छुपा होता है।
उसके सवालों को समझकर, उसके मन को पढ़कर, उसके जीवन को छूकर, उसे कुछ देकर जाओ।
उसके सवालों का जवाब देकर, उसके जीवन में, एक नया प्रकाश, एक नया दृष्टिकोण, एक नया विचार, एक नई प्रेरणा, एक नई ऊर्जा, एक नई उम्मीद, जगाओ।
उसके सवालों का जवाब देकर, उसके जीवन में, एक नया बदलाव, एक नया सफर, एक नई शुरुआत, एक नई मंजिल, एक नया उद्देश्य, एक नई दिशा, दे जाओ।
कुछ जवाब शांति से दो, ताकि उसका शोर जिंदगी भर, सवाल पूछने वाले के जेहन में, गूंजता रहे।