किस नाम से याद करूं
हे ईश्वर तुमको याद करूं
तो बता
किस नाम से याद करूं
हे ईश्वर हे ईश्वर हे ईश्वर
तुझे राम कहूं या रहीम कहूं
तुझे कृष्ण कहूं या करीम कहूं
तू है वाहे गुरु या है यीशु मसीह
या कि महावीर और बुद्ध है तू
तेरे कितने नाम गिनाऊ तुझे
बड़ा भ्रम है क्या क्या बताऊं तुझे
हे ईश्वर हे ईश्वर हे ईश्वर
तू है मंदिर में या है मस्जिद में
या गुरुद्वारे में तू रहता है
कोई तुझको चर्च में ढूंढ रहा
कोई कण-कण में तुझे कहता है
कोई एक पता तो बता दो मुझे
क्या है सही उसे समझा दो मुझे
हे ईश्वर हे ईश्वर हे ईश्वर
सब कहते हैं कि एक है तू
पर लगता है कि अनेक है तू
क्यों इतने धर्म बना डाले
उनको उपदेश लिखा डालें
इस गुत्थी को बतला आकर
सब उलझे हैं सुलझा आकर
हे ईश्वर हे ईश्वर हे ईश्वर