Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Jun 2022 · 3 min read

काव्य संग्रह – जिंदगी के साज पर

पुस्तक समीक्षा
काव्य संग्रह- जिंदगी के साज पर
*************
युवा कवि/साहित्यकार अनुरोध कुमार श्रीवास्तव जी के साहित्य के असीम आकाश में मेरी छोटी सी कोशिश-शायद पसंद आये के भाव उनकी सहजता को रेखांकित करने के लिए पर्याप्त है।

विभिन्न विषयों पर गहन चिंतन और परिवार, समाज, राष्ट्र के साथ संबंधों, परिस्थिति और घटनाओं पर पैनी नजर रखने और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहकर अनुरोध जी ने अपनी धारदार लेखनी से चेतना जगाने, संदेश देने के साथ हर किसी को कुछ न कुछ देने का जैसे वीणा अपने कंधों पर लिया है। संग्रह की रचनाएं सोद्देश्य की दिशा तय करते प्रतीत होते हैं, जो पाठकों को बांधे रखने में समर्थता का द्योतक है।
शासकीय सेवा में अनेकानेक व्यस्तताओं के बीच साहित्य और समाज के सजग प्रहरी की उनकी भूमिका उनके समर्पण को दर्शाती है।
संग्रह के नामकरण “जिंदगी के साथ पर” ग़ज़ल में उनकी पंक्तियां “ग़ज़ल जो छेड़ी है मैंने जिंदगी के साथ पर, कोई क्यूं रुसवा हुआ मेरी इक आवाज़ पर।” उनकी चिंतन शीलता काफी कुछ कह रही है।
पुस्तक के नाम वाले अपने पहले ग़ज़ल में उन्होंने संग्रह के नाम की सार्थकता को उजागर कर दिया।
प्रारंभिक चरण में ग़ज़लों के माध्यम से विभिन्न पहलुओं को छूते हुए अपनी लेखनी का जादू बिखरने के बाद कविताओं के माध्यम से सर्वोन्मुखी फलक से कवि ने अपने शब्दाधार प्रवाह को गतिशील बनाए रखकर अपने साहित्यिक जूनून को उजागर किया है। मां सरस्वती की वंदना के साथ कंक्रीट के जंगल से होते हुए सांसों की कविता के साथ सड़क कहां जाती है, से स्वच्छ भारत के नववर्ष में गंगा की आत्मकथा का शब्द चित्र मनमोहक सूकून का बोध कराता है। नवगीत में कवि ने प्रकृति से खुद को जोड़ते हुए बचपन को भी याद किया है, फिर भी आदमी हूं का आत्मबोध करते कराते तिरंगा को जीवन से भी प्यारा बताने का सुंदर, सार्थक प्रयास किया है। राम बुद्ध कबीर की धरती बस्ती को अपनी लेखनी के माध्यम से जनपद की महत्ता को बखूबी रेखांकित कर अपनी मिट्टी से जुड़ने का सुंदर संदेश जैसा है।
अन्यान्य रचनाओं के माध्यम से जीवन, राष्ट्र, समाज पर पैनी नजर बनाए हुए कवि ने अपने बहुआयामी सोच को फैलाए ही रखा है।
पूर्वांचल की सोंधी खुशबू उनकी अवधी रचनाओं में महसूस की जा सकती है। हास्य व्यंग्य की रचनाओं का संग्रह में समावेश उनके सुखद बहुआयामी साहित्यिक भविष्य का संकेत कहना ग़लत नहीं होगा।
संग्रह की रचनाएं पढ़ते हुए ऐसा लगता है कि एक व्यक्ति ने कई आवरण ओढ़ रखें हैं और हर आवरण एक दूसरे से अलग नजर आता है। कुछ ऐसा ही कवि की रचनाओं में मिलता है। गाँव गिरांव, घर आंगन, खेत, खलिहान, बचपन, जीवन, समाज, समाज की दुश्वारियां, संस्कृति, पुरानी जीवन शैली, रीतियां, परंपराओं के साथ राष्ट्र, हर ओर अपनी सजगता से सहेजने और यथार्थ बोध कराने की कोशिश करते हुए अपनी सहज और सरल कथ्य में शब्दों का चित्र खींचने का सफल प्रयास किया है।
रचनाएं पढ़ते हुए महसूस होता है कि सब कुछ हमारे साथ, आसपास और हमारे लिए ही सोच कर लिखा गया हो। अर्थात हर रचना हमें केंद्रित महसूस होती है। जिसका किसी न किसी स्तर पर हमसे सरोकार है।
संग्रह में अनुक्रमणिका का न होना तो कचोटता ही है, साथ ही संपादन भी नंवांकुरों जैसा प्रतीत होता है। थोड़ी सी गंभीरता से संपादन और रचनाओं का सुव्यवस्थित समायोजन संग्रह की महत्ता को बढ़ा सकता था।
संक्षेप में रचनाओं की ग्राहयता संग्रह की सफलता की ओर स्पष्ट इशारा करता है। क्योंकि शासकीय सेवा में रहते हुए समय से दो दो हाथ कर साहित्य कर्म करते हुए पुस्तक के प्रकाशन तक पहुंच जाना किसी युद्ध क्षेत्र में किला जीतने जैसा है। जिसके लिए जीवटता के साथ साहित्यिक अनुराग, समर्पण युवा अनुरोध श्रीवास्तव को देख कर आत्मसात किया जा सकता है।
संग्रह के आखिरी कवर पेज पर उनका संपूर्ण परिचय न होना अखरता है । संभव है ये प्रकाशक की उदासीनता से हुआ हो।

प्रस्तुत संग्रह की सफलता के विश्वास के साथ अनुरोध श्रीवास्तव जी को सतत दायित्व बोध के साथ रचना कर्म जारी रखते हुए आने वाले अगले संग्रहों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं।

समीक्षक
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
8115285921

454 Views

You may also like these posts

.........,
.........,
शेखर सिंह
यादों का जंगल
यादों का जंगल
Kanchan Advaita
सगीर की ग़ज़ल
सगीर की ग़ज़ल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
व्यर्थ बात है सोचना ,
व्यर्थ बात है सोचना ,
sushil sarna
नादान था मेरा बचपना
नादान था मेरा बचपना
राहुल रायकवार जज़्बाती
औलाद का सुख
औलाद का सुख
Paras Nath Jha
धिन  धरणी  मेवाड़ री, धिन राणा रौ राज।
धिन धरणी मेवाड़ री, धिन राणा रौ राज।
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
कितने  हैं , हम  आईना  जैसे,
कितने हैं , हम आईना जैसे,
Dr fauzia Naseem shad
"सबके हित के लिए"
Dr. Kishan tandon kranti
न रंग  था न  रूप  था  खरीददार  थे मिले।
न रंग था न रूप था खरीददार थे मिले।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
प्रिय किताब
प्रिय किताब
SATPAL CHAUHAN
मित्रता तुम्हारी हमें ,
मित्रता तुम्हारी हमें ,
Yogendra Chaturwedi
विषय-कृषक मजदूर होते जा रहे हैं।
विषय-कृषक मजदूर होते जा रहे हैं।
Priya princess panwar
4462.*पूर्णिका*
4462.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
राम राम
राम राम
Dinesh Kumar Gangwar
एक सपना देखा था
एक सपना देखा था
Vansh Agarwal
मुझे भी बतला दो कोई जरा लकीरों को पढ़ने वालों
मुझे भी बतला दो कोई जरा लकीरों को पढ़ने वालों
VINOD CHAUHAN
दोहा
दोहा
Dr.VINEETH M.C
ताश के महल अब हम बनाते नहीं
ताश के महल अब हम बनाते नहीं
इंजी. संजय श्रीवास्तव
कच्चे रंग समय के संग...!
कच्चे रंग समय के संग...!
*प्रणय*
सांसारिक जीवन का अर्थ है अतीत और भविष्य में फंस जाना, आध्यात
सांसारिक जीवन का अर्थ है अतीत और भविष्य में फंस जाना, आध्यात
Ravikesh Jha
"उडना सीखते ही घोंसला छोड़ देते हैं ll
पूर्वार्थ
पढ़ता  भारतवर्ष  है, गीता,  वेद,  पुराण
पढ़ता भारतवर्ष है, गीता, वेद, पुराण
Anil Mishra Prahari
#तू वचन तो कर
#तू वचन तो कर
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
*पीते-खाते शौक से, सभी समोसा-चाय (कुंडलिया)*
*पीते-खाते शौक से, सभी समोसा-चाय (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
कभी कभी किसी व्यक्ति(( इंसान))से इतना लगाव हो जाता है
कभी कभी किसी व्यक्ति(( इंसान))से इतना लगाव हो जाता है
Rituraj shivem verma
श्रद्धा के दो फूल
श्रद्धा के दो फूल
आकाश महेशपुरी
नारी के मन की पुकार
नारी के मन की पुकार
Anamika Tiwari 'annpurna '
ऋतुओं का राजा आया
ऋतुओं का राजा आया
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
होली के पावन पर्व पर पुलवामा शहीदों और पल - पल शहीद होते अन्
होली के पावन पर्व पर पुलवामा शहीदों और पल - पल शहीद होते अन्
Seema Verma
Loading...