*कार्यकर्ता का मतलब 【कुंडलिया】*
कार्यकर्ता का मतलब 【कुंडलिया】
————————————————–
मतलब पार्टी का यही ,पत्नी-सुत-परिवार
अपना घर भरता रहे , सिद्धांतों का सार
सिद्धांतों का सार , मलाई यह ही खाएँ
छुटभैये हों शेष , पालकी सिर्फ उठाएँ
कहते रवि कविराय , बुलाएँ नेता जब-जब
दरी बिछाएँ ठीक , कार्यकर्ता का मतलब
————————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451