कारक पहेलियां
पहेली -१
भाषा को सार्थक करें,
बतलाते संबंध ।
व्याकरण इकाई यह कौन सी,
जो करती उचित प्रबंध।
उत्तर -कारक
पहेली -२
हिंदी व्याकरण में सुनो,
कारक विविध प्रकार।।
कितने उनके भाग हैं,
सोचो करो विचार।।
उत्तर -आठ
पहेली -३
किसी वाक्य में जब क्रिया
कर्ता का हो रूप ।
बोलो कारक कौन सा,
और क्या है नाम स्वरूप।।
उत्तर -कर्ता कारक
पहेली -४
सर्वनाम संज्ञा सदा
पड़ता क्रिया प्रभाव
बोलो कारक कौन सा,
पाता क्रिया से छांँव।।
उत्तर- कर्म कारक
पहेली -५
कर्ता का साधन रहे,
क्रिया सहज हो पूर्ण ।
बोलो कारक कौन सा
‘से’ ‘द्वारा’ संग पूर्ण!
उत्तर- करण कारक
पहेली-६
जिसके लिए होती क्रिया,
समझो वाक्य का अर्थ।
कारक पहचानो कौन सा,
क्या तुम हो समर्थ।।
उत्तर -संप्रदान कारक
पहेली -७
सर्वनाम संज्ञा पृथक,
दूर अलग हो जाए ।
कारक को पहचानिए,
क्रिया अलग हो जाए।।
उत्तर -अपादान कारक
पहेली -८
संज्ञा सर्वनाम के रूप का,
किसी से दर्शित हो संबंध।
वह कारक है कौन सा,
जो बाँधे अनुबंध।।
उत्तर -संबंध कारक
पहेली -९
संज्ञा के जिस रूप से,
हो क्रिया आधार का बोध।
इसमें कारक कौन सा,
कर लो तुम भी शोध।।
उत्तर – अधिकरण कारक
पहेली -१०
संबोधन हो शब्द में,
या पुकार अवरोध।
विस्मय, हर्ष, चेतावनी का,
करवाता यह बोध।।
उत्तर -संबोधन कारक