काँटा …
मैं काँटा हूँ
जाने कितने काँटे चुभा दिये लोगों ने
मेरे बदन में अपने शूल शब्दों के
जमाने ने देखी तो सिर्फ
मुझसे मिलने वाली वेदना को देखा
मेरी तीक्ष्ण नोक को देखा
मेरे से वितृष्णा की
अपशब्दों के तीक्ष्ण शरों से मेरे अन्तस को
क्षत -विक्षित किया
मगर मुझसे तो अधिक तीक्ष्ण काँटे
लोग अपने दिलों में
संजो कर बैठे हैं
काँटे नफरत के
स्वार्थ के
विनाश के
मगर छुपा लेते हैं अपनी मंशा को
कुटिल मुस्कान के पीछे
मैं
पुष्प की रक्षा करता हूँ
मैं चुभता हूँ तो
पथ की निर्ममता से सचेत करता हूँ
मेरी चुभन
असावधानी का पूर्व संकेत होता है
इन सबके बावजूद भी
मैं सिर्फ अपशब्दों से नवाजा जाता हूँ
क्योंकि
मैं काँटा हूँ
फर्क सिर्फ इतना है कि
लोगों के दिलों में काँटे हैं
और
मेरे दिल में
कोई काँटा नहीं
सुशील सरना/18-1-24
मौलिक एवं अप्रकाशित