कह-मुकरी
शब्द – विवाह
विधा – कह-मुकरी
*************************************
1 . आयाम (15×4)
जिसके आने से सुख मिले।
जिसके जाने से दुख मिले।
करते सभी उसी की वाह।
क्या सखि साजन ? नहीं विवाह।
2. आयाम (16×4)
कर रहें सभी बहुत प्रतीक्षा।
कसमें खाय करेंगे रक्षा।
लातें साथ में कई गवाह
क्या सखी साजन? नहीं विवाह।
प्रो. राहुल प्रताप सिंह