कहे कबीर दीवाना
साधो! सहज समाधि भली
संतो! सहज समाधि भली
लड़ते हिंदू राम-राम करके
मुस्लिम करके अली-अली
समझा-समझाकर हार गए
कितने अवतार-कितने वली
साधो!सहज समाधि भली
संतो! सहज समाधि भली…
एक ही सच है दुनिया में
और नहीं कोई भी दूजा
मेहनतकश लोग हैं हम
काम ही अपने लिए पूजा
कबीरा यही गाता फिरता
गांव-गांव और गली-गली
साधो!सहज समाधि भली
संतो!सहज समाधि भली…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#KabeerReturns