कहां है आजादी ?
कहाँ है आज़ादी ?
१, देश को भ्रष्ट ,आलसी, बईमान व् अकर्मण्य नेताओं से आज़ादी मिली ?
२, किसी भी सरकारी महकमे में भ्रष्ट अफसरों , से आज़ादी मिली ?
३, शिक्षण संस्थाओं (स्कूल ,कालेज ) द्वारा होनहार मगर गरीब विद्यार्थिओं को भारी डोनेशन /शिक्षण शुल्क से आज़ादी मिली ?
४, अस्पतालों /क्लीनिकों द्वारा गरीब और मजबूर मरीजों को लालची ,निकम्मे डाक्टरों से आज़ादी मिली ?
५, महिलाओं को गुंडे ,बदमाशों , बलात्कारियो से आज़ादी मिली ?
६, आम जनता को हर वर्ष बढती महंगाई से आज़ादी मिली?
७, ग्रहणियों को घरेलु हिंसा (शारीरिक /मानसिक ) से आज़ादी मिली ?
८, भोले ,मासूम, बेजुबान पशुओं -पक्षिओं को हत्यारों .कसाईओं से आज़ादी मिली ?
और भी कई विकट समस्याएँ है ,दोस्तों ! आप सब जानते हैं? क्या हम वास्तव में आज़ाद हैं? . अपने विचार प्रस्तुत करें .
धन्यवाद !