Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Feb 2024 · 3 min read

कविता – ‘टमाटर की गाथा”

कविता – ‘टमाटर की गाथा’
आनंद शर्मा

घर में उच्च स्तर की
अफरा-तफरी थी
गृहलक्ष्मी ,
चंडी के स्वरूप में
बिफरी थी
सबके सर पर
गहन पूछताछ की तलवार
लटक रही थी
पारिवारिक रिश्तों में
विश्वास की दीवार
पहली मर्तबा ऐसे
चटक रही थी
आखिर मुद्दा चोरी
का था
भरोसे की थाली में
हुई मोरी का था
दृश्य गंभीर था
विस्फोटक था
ह्रदय विदारक था
क्योंकि
घर से पला पलाया
सुघड़ सुंदर हष्ट पुष्ट
गोल मटोल लाल वाला
एक बड़ा टमाटर
नदारद था।

जमीन खा गई
या आसमान निगल गया
सुबह तक तो था
अब किधर गया
माँ की गर्जना से
सब हड़बड़ाए
हिम्मत जुटाकर
सबसे पहले
पिता जी आगे आए
और धीमी आवाज में मिमिआए
तुम्हे तो अच्छे से पता है
मुझे टमाटर बिल्कुल नही भाता
मैं तो टमाटर बचपन से ही
नही खाता।

तफ्तीश जारी थी
अब चिंटू की बारी थी
माँ ने प्रश्न चिन्ह वाली निगाहों से
चिंटू की तरफ देखा
चिंटू ने झट से
अपना पांसा फेंका
मैं तो टमाटर सिर्फ
कैचअप में ही खाता हूँ
और वो तो मैं आपसे ही
मंगवाता हूँ
हां तुम तो बस बैठे-बैठे
ऑर्डर किया करो
गाड़ी डिरेल होते देख
चिंटू ने माँ को टोका
उनको बीच में ही रोका
माँ टमाटर ..
अरे हाँ ! माँ ने यू टर्न लिया
और इस बार
आशा ताई की तरफ
मुँह किया
आशा ताई की सांस
आफत में लटकी थी
क्योंकि अब
सबके शक की सुई
उन्हीं पर अटकी थी
उसके सामने अब
एक नहीं
तीन थानेदार थे
वही चोरनी है
ये मनवाने की लिए
सभी तैयार थे
लेकिन आशा ने
आत्मविश्वास के साथ
अपना पक्ष रखा
भाभी आपको तो पता है
मुनिया के पापा के
पेट में पथरी है
और जब से डाक्टर ने बोला है
कि टमाटर कंकर पत्थर बनाता है
हमारा घरवाला तो टमाटर
घर में ही नहीं लाता है।

सबके जवाबों में एक सवाल
वहीं का वहीं था
कि इतनी मशक्कत के बाद भी
टमाटर घर में नही था

तभी माँ ने अचानक सबको
शशशश्श……
चुप रहने का इशारा किया
चलती सभा से
एक तरफ किनारा किया
कट-कूट की आवाज के पीछे
वो अलमारी की तरफ
जा रही थी
शायद उन्हे उम्मीद की कोई किरण
नजर आ रही थी
उनका शक सही था
वो वहीं था
अलमारी के पीछे
एक मोटा चूहा वही लाल मोटा गोल
टमाटर खा रहा था
और माँ का पारा सातवें आसमान
की तरफ जा रहा था।

अगले ही पल माँ
श्रद्धा और लाचारी
के मिश्रित भाव से मुस्काईं
एक बिलकुल नई बात उनके
मन मस्तिष्क में आई
हाथ जोड़कर उन्होंने अपनी
प्रार्थना को दोहराया
और आवाज को ऊंचा करके बोली
देखो हमने गणपति के वाहन को
महंगे वाले टमाटर का भोग लगाया

शोर सुनकर चूहा
टमाटर छोड़ भाग गया
गणपति धारी महंगा भोग
अस्वीकार गया
यूँ तो
घर में लंबोदर के इतने वाहनों
का वास था
बावजूद इसके ये सरासर
एक महंगे पुण्य का ह्रास था

खैर माँ ने चूहा जूठित
टमाटर को उठाया
बड़े ही भारी मन से
उसे बाहर फेंकने के लिए
जैसे ही हाथ बढ़ाया
तभी पड़ोस की झुग्गी का
एक बालक सामने आया
माई कुछ खाने को मिलेगा?

इस बार माँ के चेहरे पर
श्रद्धा और लाचारी नहीं
गर्व और अमीरी की मुस्कान थी
न माँ हैरान थी न परेशान थीं
जूठित भाग को माँ ने काटा
उस टमाटर को
चार भागों में बांटा
नमक लगाकर
बच्चे को देते हुए बोली
ले … तू भी क्या याद करेगा
महंगाई के इस दौर में
मंहगा टमाटर खा

उस टमाटर के रूप में
माँ उसे महंगाई,
अपनी लाचारी.
पुण्य कमाने की दबी इच्छा
लाल टमाटर को न फेंकने का संतोष
न जाने क्या क्या खिला रही थी
लेकिन इन सब से अनभिज्ञ
गरीबी में महंगा टमाटर खाकर
बच्चे की आत्मा
गद-गद हुई जा रही थी
गद-गद हुए जा रही थी।।

Language: Hindi
3 Likes · 2 Comments · 218 Views

You may also like these posts

#कुत्ते
#कुत्ते
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
🌼एकांत🌼
🌼एकांत🌼
ruby kumari
जिंदगी ढल गई डोलते रह गये
जिंदगी ढल गई डोलते रह गये
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
#लघुकथा-
#लघुकथा-
*प्रणय*
वक़्त हमने
वक़्त हमने
Dr fauzia Naseem shad
सुन्दरता।
सुन्दरता।
Anil Mishra Prahari
जहां आपका सही और सटीक मूल्यांकन न हो वहां  पर आपको उपस्थित ह
जहां आपका सही और सटीक मूल्यांकन न हो वहां पर आपको उपस्थित ह
Rj Anand Prajapati
मन क्या है मन के रहस्य: जानें इसके विभिन्न भाग। रविकेश झा
मन क्या है मन के रहस्य: जानें इसके विभिन्न भाग। रविकेश झा
Ravikesh Jha
4085.💐 *पूर्णिका* 💐
4085.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
#सूर्य जैसा तेज तेरा
#सूर्य जैसा तेज तेरा
Radheshyam Khatik
झुर्रियों तक इश्क़
झुर्रियों तक इश्क़
Surinder blackpen
कुंडलिया
कुंडलिया
अवध किशोर 'अवधू'
हंसगति
हंसगति
डॉ.सीमा अग्रवाल
न जाने कौन रह गया भीगने से शहर में,
न जाने कौन रह गया भीगने से शहर में,
शेखर सिंह
रमेशराज के देशभक्ति के बालगीत
रमेशराज के देशभक्ति के बालगीत
कवि रमेशराज
नववर्ष का नव उल्लास
नववर्ष का नव उल्लास
Lovi Mishra
ऐ ज़िन्दगी!
ऐ ज़िन्दगी!
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
चंचल मन चित-चोर है , विचलित मन चंडाल।
चंचल मन चित-चोर है , विचलित मन चंडाल।
Manoj Mahato
आदिशक्ति वन्दन
आदिशक्ति वन्दन
Mohan Pandey
हमारे ख्याब
हमारे ख्याब
Aisha Mohan
ST666 - Nhà Cái Hàng Đầu, Nạp Rút Nhanh Chóng, Giao Dịch Bảo
ST666 - Nhà Cái Hàng Đầu, Nạp Rút Nhanh Chóng, Giao Dịch Bảo
ST666
*
*"सिद्धिदात्री माँ"*
Shashi kala vyas
*चुनावी कुंडलिया*
*चुनावी कुंडलिया*
Ravi Prakash
तुम आना ( भाग -२)
तुम आना ( भाग -२)
Dushyant Kumar Patel
पावन भारत भूमि
पावन भारत भूमि
Dr. P.C. Bisen
प्रीतम के ख़ूबसूरत दोहे
प्रीतम के ख़ूबसूरत दोहे
आर.एस. 'प्रीतम'
"याद रहे"
Dr. Kishan tandon kranti
नजर से मिली नजर....
नजर से मिली नजर....
Harminder Kaur
खामोशी मेरी मैं गुन,गुनाना चाहता हूं
खामोशी मेरी मैं गुन,गुनाना चाहता हूं
पूर्वार्थ
प्यार के बारे में क्या?
प्यार के बारे में क्या?
Otteri Selvakumar
Loading...