कविताओं में मुहावरे
कविताओं में मुहावरे
****************
कुछ लोग बात का बतंगड़ बना देते है।
कुछ लोग हथेली पर सरसो उगा देते है।
रहते हैं दुनिया में अजीब अजीब लोग,
बहुत से तो राई को भी पहाड़ बना देते है।।
कुछ लोग बाल की खाल निकालते है।
कुछ लोग मिट्टी से सोना निकालते है।।
ऐसे भी कुछ लोग होते है इस दुनिया में,
जो गधे को बाप बनाकर मतलब निकालते है।।
अंधों में तो काना ही सरदार होता है।
लड़ाई में हथियार ही दमदार होता है।
मिल जाएंगे तुम्हे कुछ लोग इस दुनिया में,
जिनका झूठ भी बड़ा ही दमदार होता है।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम