कल जाने कौन कहाँ चला जाएगा
आओ मिलकर बनाए, आज का दिन खास ।
मुस्कुराकर जी लेंगे, कुछ पल तुम्हारे पास ।।
दिन बहुत हुए देखे बिन, तरस गए नैन ।
अकेले में मन परेशान, पाता नही चैन ।।
कभी न कम होंगे, यह काम के झमेले ।
आओ मनाए हम, मिलकर खुशी के मेले ।।
यह जीवन फूल, जाने कब मुरझा जाए ।
आओ प्रेम गीत, मिलकर हम तुम गाए ।।
पल पल बीत रही, उम्र की यह घड़ी ।
दुःखो की लगती, यहाँ बारिश सी झड़ी ।।
जो दबे है सपने, मन के गहरे भावों में ।
मंजिल दिखती नहीं, बैठे कितनी नावों में ।।
कुछ पल साथ चले, पथ कट जाएगा ।
कल जाने कौन कहाँ, फिर चला जाएगा ।।
—जेपीएल