कर्मों का फल
जैसे कर्म करोगे,वैसे ही फल तुम पाओगे,
बोए पेड़ बबूल के आम कहां से खाओगे।
जैसी करनी वैसी भरनी ये अटल नियम है,
पिछले कर्मों का फल इस जन्म में पाओगे।।
वर्तमान की चिंता कर भविष्य की चिंता मत कर,
भूतकाल को अब भूल जा वर्तमान का मनन कर।
वर्तमान में कर अच्छे कर्म समय नहीं है तेरे पास,
भविष्य तेरा कैसा होगा इसकी तू फिक्र मत कर।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम