कभी कभी सच्चाई भी भ्रम सी लगती हैं
कभी कभी सच्चाई भी भ्रम सी लगती हैं
पानी से लबालब सागर भी झूठे प्रतीत होते हैं
खासकर तब….
जब कोई इंसान प्यास से व्याकुल होकर
मृगतृष्णा की ओर दौड़ता है
और वहाँ कुछ नही पाता सिवाय खुद के
ऐसे में जीवन से भरे सागर का कर्तव्य है
वो उस थके हुए इंसान के पास स्वं पहुँचकर
उसकी प्यास को मिटा दे…
जैसे नदियाँ आती है पहाड़ों से उतरकर
ठीक वैसे ही, एक बार ही सही सागर भी पहुँचे
किसी तक….
Ruby kumari