कद्र और कीमत देना मां बाप के संघर्ष हो,
कद्र और कीमत देना मां बाप के संघर्ष हो,
सम्मान देना खुद की सफलता दे, और सहजता और साथ देना खुद के व्यवहार से।
मां के आँचल में पाला जो पला,
वही वो उपकार है, जो कोई भी नहीं कर सका।
बाप की ममता, मां की छाँव,
वही सबसे बड़ा तोहफ़ा, जिसका मोल नहीं है कोई दाम।
मां बाप की बेहद मेहनत, हर पल की निरंतर चाह,
उनके संघर्ष में ही, हमारा भविष्य बसा है वहां।
सफलता की कीमत को जानकर, हमें आज भी बस शरण में जाना है,
क्योंकि उनकी देखरेख में ही, हमारी सच्ची पहचान बसी है।
सम्मान देना खुद की मेहनत का फल,
और सहजता और साथ देना, खुद के व्यवहार से बनता है मिलन।
मातृ-पितृ ऋण की कीमत को समझना,
यही तो है हमारे जीवन की सच्ची मंजिल और मार्गदर्शन।
.