कटक की धरा पर _____नाम था सुभाष __घनाक्षरी
कटक की धरा पर उतरा था महावीर ।
नाम था सुभाष बोस याद खूब आएंगे।।
तात जानकी नाथ जी माता देवी प्रभावती।
क्रांतिकारी आजादी के याद खूब आएंगे ।।
आजाद ने आजादी के लिए दिए प्राण तज।
भूल कैसे जाएं उन्हें याद खूब आएंगे।।
दिवस पराक्रम मना रहा आज शासन।
तराने आजाद के तो याद खूब आएंगे।।
*************””””””””””””””””””””””””””************
दिल्ली चलो जय हिंद आजाद की हिंद फौज।
सुभाष का पराक्रम भूल नहीं पाएंगे।।
तुम मुझे खून देना दूंगा मैं आजादी तुम्हें।
नारा ये अमर लोगों खुल के ही गाएंगे।।
परचम फहराया देश और विदेश में।
ऐसे वीर सुभाष को कैसे भूल पाएंगे।।
आन बान शान तुम भारत की पहचान।
आपके ही पदचिन्ह हम भी अपनाएंगे।।
राजेश व्यास अनुनय