‘ और बंटवारा रुक गया ‘
तीन बेटियों और एक बेटे के बाद कांता फिर गर्भवती थी , इस बार उसने एक बड़ा फैसला लिया । बेटियां तो ब्याह कर अपने घर चली जायेगीं एक बेटा है जीवन चैन से कट जायेगा ,
लेकिन अगर दूसरा बेटा हो गया तो ? वही बंटवारे का महाभारत होगा , उसे ज्यादा करती हो माँ मुझे कम….कभी इसके पास कभी उसके पास….बुढ़ापा नर्क हो जायेगा । रीमाss उसने बड़ी बेटी को आवाज लगाई , आई मम्मी कहती हुई रीमा कांता के सामने थी….बेटा मैं डाक्टर के पास जा रही हूँ तुम अपने भाई बहन का ध्यान रखना और पापा आयें तो कहना की ‘ मम्मी डाक्टर के पास बंटवारा बचाने गई है ।
स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा , 05/05/2021 )