“ऑस्कर सबसे बड़ा सम्मान” #100 शब्दों की कहानी#
भारतीय गुनीत मोंगा सह निर्माता व ईरानी अमेरिकी फिल्मकार रेका जेहताबची डायरेक्टर द्वारा ग्रामीण भारत में मासिक धर्म के दौरान लड़कियों की दिक्कतों पर बनी 26 मिनट की शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म “पीरियड-एंड-ऑफ-सेंटेंस” को 10 वर्ष के बाद ऑस्कर अवॉर्ड मिला है ।
हापुड़ के गांव में पैड बनाने की मशीन लगाने से आए बदलाव को दर्शाती हुई, यह फिल्म संघर्ष कर रही महिलाओं की सबसे बड़ी जीत है ।
ऑस्कर हम भारतवासियों के लिए सबसे बड़ा सम्मान है । गुनीत मोंगा ने अपने बलबूते पर यूनिक कॉम्पलिमेंट जीत भारत को दिलाई, इस कामयाबी पर सबसे ज्यादा फक्र है ।