” ऑनलाइन की दुनिया – खंड 2 – बचपन “
कभी साथ बैठ कर चोर पुलिस या क्रिकेट खेला करते थे ,
वो माँ की डाँट से बचने के लिए समय से पहले घर आ जाया करते थे ,
लेकिन अब तो व्हाट्सप्प ,फेसबुक और यू ट्यूब का जमाना है ,
ये ऑनलाइन होने की ख़ुशी के आगे सारा जमाना फीका लगता है II