ऐसा सुन्दर देश हमारा….
ऐसा सुन्दर देश हमारा, है लाखों में एक ।
भारत के आंगन सोने की चिड़िया, कैसे चहके देख ।।
ये भारत मेरा सोने का है देश………
1. कण-कण में सभ्यता है मुखरित, संस्कृति है झलके ।
विश्व का कोना-कोना सुरभित, यहां की नमी से पलके ।।
मुस्कुरा उठा है आज ये झंडा, धरके दुल्हे का भेष ।।।
ये भारत मेरा सोने का है देश………
2. .उत्तर में है अडिग हिमालय, वो भारत का प्रहरी ।
दक्षिण में है कन्याकुमारी, अनंत, अपार गहरी ।।
अब न उनकी एक चलेगी, जो रोटी लेते थे सेंक ।।।
ये भारत मेरा सोने का है देश………
3. आओ साथी हम मिल जुलकर, विकसित भारत बनाएं ।
देश के कोने कोने में हम, आजादी के दीप जलाएं ।।
ले मुस्कान उधार तमन्ना, हमसे सारा विदेश ।।।
ये भारत मेरा सोने का है देश……..
ऐसा सुन्दर देश हमारा, है लाखों में एक ।
भारत के आंगन सोने की चिड़िया, कैसे चहके देख ।।
ये भारत मेरा सोने का है देश………
’ ये मैं ही हूॅं …..