ऐसा क्यो होता है ?
बहुत मासूम होता है वो जब पैदा होता है
अपनी भोली आँखों से दुनिया देखता है
फिर हर कदम पर झूठ और फरेब का
स्वाद चखता है, दुःखी होता है ।
धीरे -2 ये दुनिया उसे
एक मुश्किल जान बना देती है
एक मासूम से बच्चे को
मतलबी इंसान बना देती है
फिर इंसान से भी बदलकर
पापी शैतान बना देती है।
जब होता है प्यार किसी से
तब उसमें भी मासूमियत होती है
न होती बेईमानी, न दगा न बेशर्मी
बस रिश्तों की सही अहमियत होती है।
बचपन और प्यार का तो बस
सच ही आधार होता है
पर इस कपटी, ढोंगी दुनिया में
इनका शुरू व्यापार होता है
इस व्यापार का ये जग बाजार होता है
दोनों मासूमों के साथ ऐसा होता है
होता है ऐसा पर, ऐसा क्यों होता है?
प्रिया प्रिंसेस पवाँर
Priya princess panwar
स्वरचित,मौलिक