एक सच्ची बात जो हर कोई जनता है लेकिन……..
एक सच्ची बात जो हर कोई जनता है लेकिन……..
हर जीव का जनम मरण तय है जो जीव जन्म लिया है एक दिन उसकी मृत्यु निश्चित है फ़िर भी लोग माया मोह को छोड़ नही पाता इंसान का बच्चा बेटा जब जन्म लेता है तो इंसान लाख रुपये खुशी मे खर्च कर देता है क्युंकि उसको लगता है की मेरा बेटा हैं मेरा सहारा है और जब बेटी पैदा होती है तो लोग कहते है की मेरे घर की लक्ष्मी आ गई बेटा शादी करके बाप को छोड़ देता है और बेटी की जब डोली चली जाती है तो बाप बहुत रोता है क्युंकि अब उसको अहसास हुआ की मुझे पानी देनें वाला कोई नही है लेकिन बेटी अपने पिता के लिए हर दूसरे दिन आ कर उनकी देख रेख करके चली जाती है और बेटा वही पर रह कर यही कहता हैं की मेरे लिए किये क्या हो आप यह सोच सोच माता पिता दोनों अपना जीवन त्याग देते है और पिता के मृत्यु के बाद उनके नाम की सारी दौलत बेटे को मिल गया बेटी को कुछ नही मिल सका क्युंकि बेटी तो अब अपने ससुराल मे है उसका यहाँ कुछ नही बचा जब बेटा यह देखा तो बहुत रोया और अपनी बहन के घर जा कर उनसे माफी मांगी की बहन मुझे माफ कर दो बहन मुझे ऐसा नही करना चाहिए था
इसलिए साथियों माता पिता की सेवा करो और उनके आदर्शों का पालन करो और किसी के मर जाने पर मोह ना दिखाओ जो दिखाना है उनके जीते जी करो वरना सब बेकार है
ऋतुराज वर्मा