एक लड़ाई जो आप जीतते हैं
एक लड़ाई जो आप जीतते हैं
एक लड़ाई, जो लड़नी जरूरी थी,हर मोड़ पर, हर घड़ी खड़ी थी।
संघर्ष के पल, पीड़ा का भार,फिर भी न छोड़ा मैंने अपनी पतवार।।
हर गलती, हर चूक की सजा,जिंदगी ने दी, जैसे कोई सजा।
पर जीत की चाह ने रोका नहीं,हर ठोकर ने सिखाया, घुटने टेका नहीं।।
वो दिन भी आया, जब मैं खड़ा हुआ,विश्वास से भरा, खुद से बड़ा हुआ।
समय ने किया न्याय, मेहनत का फल,जीत ने मिटा दी गलतियों का हल।।
हर शिकस्त अब बन गई मेरी शान,गलतियों ने दिए सबक, बनाए महान।
जीत ने दिखाया, गलतियां महज धूल थीं,मेरी हिम्मत, मेरा जुनून, मेरी मूल थीं।।
अब समझा, जीत का मतलब क्या है,यह केवल सफलता का नाम नहीं है।
यह है अपनी गलतियों को हराना,अपने अस्तित्व को फिर से पाना।।
एक लड़ाई जो आप जीतते हैं,वो आपकी हर भूल को मिटा देती है।
ये जीवन का नियम, इसकी सच्चाई है,हार-जीत में ही छुपी मानवता की गहराई है।।
इसलिए, हर संघर्ष को अपनाओ,हर चुनौती में खुद को परखाओ।
क्योंकि एक जीत आपकी कहानी बदल देती है,और आपकी गलतियों को इतिहास में दफन देती है।।