एक दिया..
एक दिया,
उजाले को तरसती
उस देहरी पर जलाइए ।
फिर,
खूब दीवाली मनाइए ।।
एक फूलझड़ी ,
अधजले फटाके ढ़ूंढ़ते ,
उन बच्चों को दिलाइए ।
फिर,
खूब फटाके चलाइए।।
एक लड्डू,
जूठे दोना-पत्तलों में,
भूख का विकल्प तलाशते,
लोगों को खिलाइए ।
फिर,
शुगर फ्री लड्डू खूब खाइए ।।
भोला बचपन न हो फुटपाथी ,
अल्हड़ यौवन बहे न नाली में ।
भले फटाका फूटे न फूटे,
कोई भूखा न सोए दीवाली में ।।।।
शुभ दीपावली..