उस के धागों में दिल के ख़ज़ाने निहाँ
उस के धागों में दिल के ख़ज़ाने निहाँ
उस के फूलों में दरिया-ए-उल्फ़त रवाँ
ये बहन भाई की चाहतों का निशाँ
ये है राखी का बंधन मिरे भाइयो
इस की तस्वीर में है अजब बाँकपन
इस की तारीख़ में एकता का चलन
इस की अज़्मत का क़ाइल है सारा चमन
ये है राखी का बंधन मिरे भाइयो
सिर्फ़ बंधन नहीं एक पैमान है
भाइयों के दिलों का ये ईमान है
अपनी बहनों पे हर भाई क़ुर्बान है
ये है राखी का बंधन मिरे भाइयो
की हुमायूँ ने रक्षा जो मेवाड़ की
दुश्मनों को हर इक मोड़ पर मात दी
रक्षा बंधन ही की ये करामात थी
ये है राखी का बंधन मिरे भाइयो