उर्दू
उर्दू सीखने का एक बार हमें शौंक चढ आया।।
घर में हमने मगर ,किसी को न बतलाया।
गूगल की सहायता ली ,ऐप नया नया भरवाया।
यू ट्यूब की मदद से ,हाथ उल्टा सीधा चलाया।
अलिफ़,बे, टे लिखने में हफ़्ता एक लगाया।
उल्टी तरफ़ से लिखने में पसीना भी बहाया।
एक महीना कोशिश की ,ज़रा समझ न आया
बच्चे बोले”छोड़ो दादी, कहां खुद को फंसाया।
पति बोले “मत कष्ट करो,ये तेरे लिए न बनाया।
उर्दू शब्दों को लिखो हिंदी में, आईडिया सुझाया।
तमन्ना रह गई दिल में, दिमाग उर्दू न सीख पाया
नाती नातिन कहते ,दादी ने दिमाग न पाया।☺️☺️
सुरिंदर कौर