उनसे मिलने से पहले ही अच्छे थे अपने हालात
नया गम और नए दर्द की सौगात,
प्यार में हुई फिर एक बार वही बात।
दिन नहीं कटा कोई, न ही रोए
बिना गुजरी कोई भी रात।
कैसे जिएं हम जब कि हुई न
उनसे एक भी मुलाकात।
समझ गए सब, पर वो ही नहीं
समझे कभी मेरे जज्बात।
जाने से उनके लगता है कि उनसे मिलने
से पहले ही अच्छे थे अपने हालात।