उदास देख कर मुझको उदास रहने लगे।
उदास देखकर मुझको उदास रहने लगे।
जो दूर रहते थे हमसे वह पास रहने लगे।
🌹
मेरे ख़यालों में रहती है मेरी होशरूबा।
उसे जब सोच लिया बद हवास रहने लगे।
🌹
वह ज़ी शऊर है जी़शान है मगर फिर भी।
खु़दी में टूट के खु़द से उदास रहने लगे।
🌹
“सगी़र” देख कर उसके मुहब्बतों की खुशी।
उसी खुशी के लिए हम उदास रहने लगे।