Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Nov 2021 · 5 min read

उत्सव

उत्सव

सपनों की उम्र.. हर उम्र से बड़ी होती है ….कामिनी वृद्धावस्था में कदम रख चुकी थी ..पर अब तक युवा स्वप्न जीवित थे उसके …अपनी पोती को वो हर उस गुण से सजा देना चाहती थी, जो कभी वो अपने लिए सोचती थी …जूडो-कराटे …..वाद-विवाद ….बालश्रम का विरोध, ज्ञान विज्ञान की बातें सब एक दूसरे से कहती सुनती थी दोनो…
पोती जिज्ञासा …इंजीनियरिंग करने दिल्ली चली गयी थी । आज करीब एक महीने बाद दीवाली के अवसर पर वो घर लौटी तो खुशी से पगलाई थी ….एक घंटे में ही आस-पड़ोस की सारी खबरें उस तक पहुँच चुकी थी ….पर वो चिन्तित थी…दादी नहीं दिख रही थीं …माँ-बाबू जी सब्जी लेने गये थे … उनसे पूछने का औचित्य नहीं था…उसे उम्मीद थी कि दादी घर में उसकी प्रतीक्षा कर रही होंगी पर… वो आधे घंटे तक खोजबीन में लगी रही ….दादी तो दादी उनका कमरा भी गायब…कपड़े, बकसिया….और तो और उनकी खुशबू…वो भी घर में नहीं थी…..एक महीने में ऐसा क्या हुआ कि दादी…..पर मोबाइल पर बात तो हर हफ्ते होती थी….आज दादी का फोन भी बंद…जल्दी माँ घर आयें ….वो मन ही मन बेताबी से प्रतीक्षा कर रही थी ….पर तब तक कामवाली आ गयी….”ये क्या…तुम्हारी माँ कहाँ है शीनू” ? उसने कामवाली चाची की जगह शीनू (उनकी बेटी) को देखकर पूछा….
“अम्मा तो बीसेक दिनों से कहीं गयी हैं दीदी”…कहकर वो काम करने बैठ गयी ….
जिज्ञासा को उसके चेहरे के भाव थोड़े अजीब लगे ….बिना विलम्ब वो उसको माँ वाले कमरे में ले गई….”सच बता शीनू यहाँ क्या हुआ है ? दादी कहाँ है मेरी ? मुझे पता है माँ की उनसे झांय झांय होती थी, मैं ही बीच-बचाव करती थी हमेशा….पर..किसी ने मुझे फोन पर तो कुछ नहीं बताया …कहाँ है वो बोल ना….”
शीनू भय से पीली पड़ गई …
“जिज्ञासा दीदी…वो घर छोड़कर कहीं चली गई हैं” उसने जवाब दिया
क्या ? जिज्ञासा अवाक रह गयी ….
“पर कहाँ जा सकती हैं वो ? 80 वर्ष की हैं …हे भगवान” कहकर जिज्ञासा वहीं बैठ गयी ….
तब तक माँ-बाबू जी आ गये ….
“अरे वाह ! बिटिया….दिल्ली रिटर्न…कैसी है री तू…” कह कर माँ ने गले से लगा लिया ।
“मैं ठीक हूँ माँ …” जिज्ञासा ने मायूस होकर कहा ।
“दादी कहाँ है माँ…” छूटते ही जिज्ञासा ने पूछा …
“अरे वो अपने मायके गयी हैं बेटा ….उनके भाई की बहू लिवा ले गयी …” माँ ने कहा
“आपने मुझे नहीं बताया माँ …..?”
अरे तू दिल्ली में चिंता करती तभी …चल कुछ खा पी ले…” कहकर माँ डाइनिंग टेबल सजाने लगीं … बाबू जी हमेशा की तरह अखबार पर नजर गड़ाये थे ….
जिज्ञासा से आँखें तो वो कभी मिलाते ही नहीं थे क्योंकि वो हमेशा ही उनसे क्रास क्वैश्चन कर बैठती थी ….
“बाबू जी.. ” वो धीरे से उनके पास जाकर बोली…
“हूँ …” उन्होने धीरे से कहा …
“दादी कहाँ हैं ?” उसने सपाट स्वर में पूछा …
“दिल्ली में सब कैसा रहा ?” उन्होने प्रश्न उछाला…
“मैं पूछ रही थी दादी…” वो कहते कहते रूक गयी….
सामने पड़ोस के कई लोग घर के भीतर घुस रहे थे….
दीवाली के आयोजन की तैयारी करनी होगी ये सोचकर वो चुपचाप हट गई….
बिन कुछ जाने …सब कुछ समझ गयी वो …पर दादी का फोन ? लगातार बंद …? दादी डरपोक नही हैं मेरी, उसने मन ही मन सोचा
उसके कदम काली माँ के मंदिर की तरफ चल पड़े….दादी जब भी परेशान होती थीं, वहीं बैठ जाती थीं । लखनऊ का प्रसिद्ध मंदिर तो था ही, दादी के मन के भी बहुत करीब था वो..वहाॅं बैठ दादी ढेरों देवी गीत गाती रहतीं …आँखें आँसू से भीगी रहतीं ….
अक्सर वो पूछ्ती थी “देवी गीत का आँसुओं से क्या रिश्ता है दादी….?”
“कुछ नहीं रे …बस लगता है तेरे बाबा सुन रहे हैं ….मुझे उनकी याद आ जाती है.. तभी…”
“ओह ….दादी” कह कर वो उनको गले से लगा लेती थी…
सब कुछ सोचते-सोचते वो मंन्दिर के सामने जा पहुंची…
दादी की खुशबू ? वो चकित ..खुश भी…. तो यहीं कहीं है वो …
उसने माइक उठाकर उनका भजन गाना शुरू किया….
“सुना है अयोध्या भी खासी सजी है “…..वो गाती रही आँखे भीगती रहीं …शायद आवाज भी …भजन खत्म कर वो माँ के चरणों में सर झुका कर रो पड़ी ….
“कहाँ है दादी माँ…? क्या छुपा रहे हैं सब मुझसे….?”
वो रोती रही …तब तक उसके माथे पर किसी ने हाथ रखा…..”उठो बिटिया..”
वो चौंकी…मुँह उठाकर देखा …कामवाली चाची थीं ..”चाची….दादी कहाँ गईं मेरी….”वो चिपक कर फूट-फूटकर रो पड़ी…
“आ चल मेरे साथ ..” कहकर वो उसको साथ लेकर चल पड़ीं ..एक घर के सामने पहुँच कर वो रूक गईं …
“श्रीमती कामिनी…..” नेम प्लेट पढ़कर वो ठिठक गई…चाची अंदर चलती गईं ….
वो थरथरा पड़ी…इस उम्र में …अकेले …तभी भीतर से व्हील चेयर पर दादी दिखीं…वो चीखी….”दादी ..” तब तक वो बाहर आ चुकी थीं …
“एक महीने में क्या हो गया दादी ?”
“कुछ नहीं बेटा…तुम्हारे जाते ही वैदेही ने मुझसे कमरा खाली करने को कहा….कि किरायेदार रखना है.. खर्च बढ़ गया है, खाना भी बेसमय देने लगी….हद तो तब हुई जब उसने मुझसे पेंशन के पैसे मांगे नहीं बल्कि छीन लिये…..और मेरा बेटा ! उसने भी मुझसे ए.टी.एम. मांगा कि बिल चुकाने है । मैं दूध पीती थी वो भी बंद हो गया….मैं बेवकूफ नहीं हूँ । एक हफ्ते बाद मैंने याददाश्त जाने का नाटक किया.. तू यकीन नहीं करेगी कि मेरे बेटे ने वृद्धाश्रम फोन लगा दिया कि माँ को भेजना है ….घर में कोई सेवा करने वाला नहीं है” विद्रूप सा मुँह बना, दादी चीख-चीख कर रो पड़ीं । जिज्ञासा ने उनको कसकर चिपका लिया । “चलो जिज्जी.. चाय पियो” कहकर चाची उनको कमरे की तरफ ले जाने लगीं…जिज्ञासा कुछ निश्चय करके वहाँ से लौटी । अचानक दिल्ली जाना पड़ रहा है कह कर सारा सामान उठाकर निकल पड़ी…”पर कल दीवाली है बेटा” माँ ने कहा….”हाँ माँ ..पर जरूरी है” कहकर वो आटो में बैठ गयी और दादी के पास पहुँच गयी …
दादी ने उसको देखा तो उनकी आँखे छ्लछ्ला पड़ी “बेटा त्योहार तो अपने घर में कर लेती …”
“दादी जहाँ तुम वहाँ मै….बस अब और कुछ न कहो” कहकर वो घर को सजाने लगी …
शाम को मंदिर शंख और घंटी की करतल ध्वनि से गूंज उठा । गणेश-लक्ष्मी की पूजा का भव्य उत्सव उसने अपनी दादी से शुरू करवाया । देवी सरीखी दादी ने व्हील-चेयर पर बैठे-बैठे दीप जलाये …स्वाभिमान और ओज से उनका चेहरा दैदीप्यमान हो उठा….
मंदिर में ..”.गणपति विघ्न विनाशन हारे” ……भजन गूॅंज उठा …जिज्ञासा दादी की गोद में सर रख कर भजन गुनगुनाती रही ….।
दीवाली के इस नव-उत्सव पर उसका मन एक नये स्वाभिमान से दमक उठा… वो मन ही मन दादी की सेवा कर, ट्यूशन पढ़ाकर.. पढ़ाई आगे जारी करने का निर्णय ले चुकी थी ।

स्वरचित
रश्मि संजय श्रीवास्तव
‘रश्मि लहर’
लखनऊ

1 Like · 2 Comments · 474 Views

You may also like these posts

धर्म के परदे  के   पीछे,  छुप   रहे    हैं  राजदाँ।
धर्म के परदे के पीछे, छुप रहे हैं राजदाँ।
दीपक झा रुद्रा
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों, कुछ याद र
मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों, कुछ याद र
Ranjeet kumar patre
आ
*प्रणय*
संजीवनी सी बातें
संजीवनी सी बातें
Girija Arora
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
चलो इश्क़ जो हो गया है मुझे,
चलो इश्क़ जो हो गया है मुझे,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
"पलायन"
Dr. Kishan tandon kranti
आखिर कुछ तो सबूत दो क्यों तुम जिंदा हो
आखिर कुछ तो सबूत दो क्यों तुम जिंदा हो
डॉ. दीपक बवेजा
कितने हैं घुसपैठिए
कितने हैं घुसपैठिए
RAMESH SHARMA
श्रंगार
श्रंगार
Vipin Jain
ग़ज़ल _ अँधेरों रूबरू मिलना, तुम्हें किस्सा सुनाना है ।
ग़ज़ल _ अँधेरों रूबरू मिलना, तुम्हें किस्सा सुनाना है ।
Neelofar Khan
भूल ना था
भूल ना था
भरत कुमार सोलंकी
शायद यही लाइफ है
शायद यही लाइफ है
डॉ. एकान्त नेगी
गांधीजी का भारत
गांधीजी का भारत
विजय कुमार अग्रवाल
*** आकांक्षा : एक पल्लवित मन...! ***
*** आकांक्षा : एक पल्लवित मन...! ***
VEDANTA PATEL
कागज़ से बातें
कागज़ से बातें
krishna waghmare , कवि,लेखक,पेंटर
सरकार हैं हम
सरकार हैं हम
pravin sharma
बेबाक ज़िन्दगी
बेबाक ज़िन्दगी
Neelam Sharma
मौहब्बत में किसी के गुलाब का इंतजार मत करना।
मौहब्बत में किसी के गुलाब का इंतजार मत करना।
Phool gufran
3928.💐 *पूर्णिका* 💐
3928.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
ग्रंथ
ग्रंथ
Tarkeshwari 'sudhi'
नदियाँ
नदियाँ
Pushpa Tiwari
17) ऐ मेरी ज़िंदगी...
17) ऐ मेरी ज़िंदगी...
नेहा शर्मा 'नेह'
পুণর্যাত্ৰা
পুণর্যাত্ৰা
Pijush Kanti Das
कैसी निःशब्दता
कैसी निःशब्दता
Dr fauzia Naseem shad
अटल सत्य मौत ही है (सत्य की खोज)
अटल सत्य मौत ही है (सत्य की खोज)
VINOD CHAUHAN
कर्मफल ढो रही है
कर्मफल ढो रही है
Sudhir srivastava
नाथ शरण तुम राखिए,तुम ही प्राण आधार
नाथ शरण तुम राखिए,तुम ही प्राण आधार
कृष्णकांत गुर्जर
शीतलहर (नील पदम् के दोहे)
शीतलहर (नील पदम् के दोहे)
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
Loading...