” ईद की ईदी “
ईद की सौगात है ईदी ,
हर जूमे की मुलाकात है ईदी ।
परवरदिगार की इबादत है ईदी ,
इस्लाम का फरमान है ईदी ।
दुआं का सहुलत है ईदी ,
हर सुबह की शाम है ईदी ।
ख्वाब का दीदार है ईदी ,
शमा की शबनम है ईदी ।
ईद का चांद है ईदी ,
रमज़ान की शान है ईदी ।
धर्म का सलाम है ईदी ,
प्यार का पैगाम है ईदी ।
( ईद की मुबारकबाद के साथ कुछ अल्फाज़ आप सब के लिए । यहां ” ईदी ” का अर्थ ‘ ईद के दिन उपहार स्वरूप देने वाला प्यार , सम्मान और आशीर्वाद ।’)
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️